राजपुर विधायक ने पांच साल बेमिसाल बुकलेट से पेश किया रिपोर्ट कार्ड
सड़क,स्वास्थ्य एवं अन्य उपलब्धियों की दी जानकारी



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा क्षेत्र के इटाढ़ी बाजार के पाठक कम्प्लेक्स में विधायक विश्वनाथ राम ने रविवार को अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस अवसर पर काफी संख्या में स्थानीय लोग, समर्थक और महागठबंधन के नेता मौजूद रहे. विधायक ने पांच वर्षों के अपने कार्यकाल को जनता के सामने रखते हुए कहा कि वे जनता के भरोसे पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

रिपोर्ट कार्ड में विधायक ने अपनी प्रमुख उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया.सिंचाई के लिए पांच वर्षों में किसानों को कोई समस्या नहीं हुई.अंतिम छोर तक पानी पहुंचाया गया.उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए 278 पथों का निर्माण, 500 से अधिक गरीब मरीजों के इलाज में मदद की गई, जबकि बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 500 से अधिक ट्रांसफार्मर बदले गए.शिक्षा के क्षेत्र में योगदान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि खीरी गांव में मदरसा स्कूल का निर्माण चल रहा है.सभी हाई स्कूलों में पुस्तकालय के लिए लगभग 350 बुकसेफ दिया गया है.
कुछ स्कूलों में नए बेंच-डेस्क का निर्माण कराया गया है. विधायक ने दावा किया कि अपने हस्तक्षेप से 20 हजार से अधिक लोगों की व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान किया गया और करीब 200 परिवारों को दो करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक राहत मिली. स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 16 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर खोले गए. साथ ही, सदन में प्रति परिवार 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की मांग को मजबूती से उठाया गया.संकल्प होगा कोई जाति वर्ग में मतभेद नहीं होगा.सभी काम निरंतर होगा.
अपने कार्यकाल के तीन वर्षो में बहुत काम हुआ है.हर गांव को जोड़ने वाली सभी सड़को का पक्कीकरण किया जा रहा है.धनसोई को प्रखंड बनाने का मुद्दा सदन में सात बार उठाया है.यह काम अधूरा रह गया है.वर्तमान सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने भी घोषणा किया था.फिर भी यह काम अधूरा रह गया.जब तक हमारी सरकार नहीं होगी तब तक यह काम संभव नहीं लगता है.
पूर्व विधायक पर तंज कर कहा कि वह मंत्री रहते क्षेत्र का कोई विकास नहीं किए.सरकार में रहकर धनसोई को प्रखंड नहीं बनाया.उन्होंने बताया कि विधानसभा में उनकी उपस्थिति 98 प्रतिशत रही है, जो जनता के मुद्दों के प्रति उनकी गंभीरता और जवाबदेही को दर्शाता है. रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए विधायक ने भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में जनता के सहयोग से विकास की गति और तेज होगी.
उन्होंने कहा कि उनका मकसद सिर्फ राजनीति करना नहीं बल्कि जनसेवा करना है.महागठबंधन की सरकार बनने पर जो भी काम अधूरा है उसे पूरा किया जाएगा.विकास के मामले में राजपुर की एक अलग पहचान होगी.राजपुर में एक मेडिकल कॉलेज हो इसके लिए भी प्रयास किया है.अभी क्षेत्र में जितने भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है.उन केंद्रों पर नियमित स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल की जायेगी.ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए तीन पुल बनाया गया है जिसमें खीरी पंचायत के मानी नारा, मलीकांधा गांव के पास नदी में पुल, हरपुर जयपुर में ठोरा नदी पर पुल का निर्माण हुआ है. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुदर्शन सिंह ,लाल साहब सिंह, संतोष सिंह ,सुरेंद्र कुशवाहा, सुमेश्वर सिंह, पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह,सतेंद्र यादव ,अनु राय, मुन्ना राम, केशव राम,अवध बिहारी यादव, मनीष कुशवाहा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.