वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म ,रिस्ते को किया शर्मसार आरोपी को पुलिस ने भेंजा जेल






नेशनल आवाज़/बक्सर :- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आई है. गांव में 80 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ उसी के पड़ोस में रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति ने दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया है. इस घटना से लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों का मानना है कि आपसी रिस्ते एवं मानवीय रिस्ते को शर्मसार कर देने वाली यह घटना काफी निंदनीय है.
आरोपी व्यक्ति को कठोर से कठोर सजा मिलना चाहिए.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार की रात की है.महिला के परिजन महाकुंभ स्नान करने गए थे. इसी का फायदा उठाकर अकेले घर में बुद्ध को देख जबरन उसके साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया. परिजनों के वापस घर लौटने पर अपनी आपबीती सुनाते हुए पीड़ित वृद्ध महिला रोने लगी. जिस मामले में पीड़ित पक्ष के तरफ से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि आवेदन मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल में दिया गया.

