साइबर कैफे संचालक से उच्चकों ने 49 हजार रुपये का किया चोरी, जांच में जुटी पुलिस



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा से रुपए की निकासी कर लौट रहे साइबर कैफे संचालक विपिन कुशवाहा के पॉकेट से उच्चको ने 49000 रुपये की चोरी कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार निकृष गांव निवासी रामआशीष कुशवाहा का पुत्र विपिन कुशवाहा गांव पर ही साइबर कैफे का संचालन करता है. गांव के लोगों को छोटी रकम का लेनदेन करता है.
इसी सिलसिले में वह शुक्रवार को दोपहर पीएनबी शाखा पर पहुंचा था. जहां से रुपए की निकासी कर जैसे ही बाहर निकलने का प्रयास किया तब तक दो अनजान युवक इसके करीब पहुंच गए.इससे बैंक खाता संबंधी पूछताछ करने लगे.जिसके झांसे में यह आकर इन दोनों युवक को बैंक संबंधी जानकारी देने लगे. बैंक की सीढ़िया से नीचे उतरते वक्त बात ही बात में उन लोगों ने इसके पॉकेट से रुपयों को निकाल लिया.
नीचे उतरते ही यह दोनों गायब हो गए.यह युवक भी अपने गांव पहुंचकर पॉकेट से जब रुपए निकालने का प्रयास किया तो उसके सभी रुपए गायब थे. जिसे देख यह आश्चर्य में पड़ गया.अपने आप को चोरी का शिकार होने की शंका पर बैंक पहुंचा. लेकिन वहां से वह युवक गायब थे.जिसकी तत्काल सूचना इसने पुलिस को दी. बैंक परिसर पर पहुंचे थाना अध्यक्ष संजय पासवान सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देख रहे हैं.
जिसके आधार पर वैज्ञानिक तरीके से गहन अनुसंधान जारी कर दिया गया है.इन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश एवं कैमूर जिला के निकटवर्ती इलाके पर गहन जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है.विदित हो की बैंक से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाका देवल पुल और कैमूर जिला का सीमावर्ती इलाका भी है.घटना को लेकर लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.