नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड में देश के 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों पर तिरंगा झंडा आन बान शान के साथ फहराया गया. पुलिस बल के जवानों ने अपने दम खम के साथ राष्ट्रीय झंडे को सलामी देकर शहीदों को नमन किया .प्रखंड मुख्यालय पर प्रमुख राधिका देवी एवं बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सीडीपीओ, बीआरसी परिसर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गंगा नारायण साहू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ दिव्या सागर ,व्यापार मंडल में अध्यक्ष देवेंद्र शुक्ला उर्फ रूना शुक्ला .
थाना परिसर में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार,अंबेडकर परिसर में पूर्व मुखिया मिथिलेश पासवान ,पंचायत भवन राजपुर पर मुखिया अनिल सिंह, प्लस टू उच्च विद्यालय तियरा में प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय ,अकबरपुर पंचायत भवन में मुखिया चिंता देवी व राजेश सिंह,तियरा पंचायत भवन पर मुखिया उषा देवी एवं राम अवतार राम, रसेन पंचायत भवन पर मुखिया अजय कुमार राम ,हरपुर ग्राम कचहरी पर सरपंच फुटूचन्द सिंह,कैप्टन कम्प्लेक्स महावीर स्थान बाजार में पूर्व कैप्टन धर्मराज सिंह एवं सैनिक संघ अध्यक्ष चंद्रदीप यादव,प्राथमिक विद्यालय नावा गांव पर प्रधानाध्यापक मिथिलेश ठाकुर, शहीद जगदेव प्रसाद बाजार संगराव पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही, सम्राट अशोक बुद्ध विहार मँगराव पर बौद्धाचार्य ज्योति सिंह, दीनानाथ सिंह.
उच्च माध्यमिक विद्यालय देवढिया पर प्रधानाध्यापक मोहम्मद असजद एवं धनंजय मिश्र,आवासीय बाल विद्या निकेतन तियरा में प्रधानाध्यापक राजेश कुमार रंजन, शिव शंभू आवासीय विद्यालय तियरा में प्रधानाध्यापक नंदेश्वर कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय बारुपुर में प्रधानाध्यापक वीरेंद्र साहू,देवढिया महादलित बस्ती में सीओ सोहन राम ने झंडोतोलन किया. इस मौके पर प्रशिक्षु बीडीओ अर्चना कुमारी, मनरेगा के अभियंता मोहम्मद खालिद अंसारी, थाना परिसर में अपर थाना अध्यक्ष संजय पासवान,एसआई अमृता प्रियदर्शनी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.पूरे क्षेत्र में माहौल देश भक्तिमय बना रहा.
रामपुर ग्राम कचहरी बनी लोगों के लिए प्रेरणा
रामपुर पंचायत की ग्राम कचहरी आम लोगों के लिए एक प्रेरणा के स्रोत बनी है.ग्राम कचहरी की सरपंच शारदा देवी है तो इनकी बहू पुष्पा देवी इस ग्राम कचहरी के सचिव है.इनके पुत्र बृजराज सिंह अधिवक्ता के साथ न्याय मित्र है.यह लोगों के लिए एक मिसाल है जो अपनी शिक्षा के बदौलत एक ही परिवार के लोग ग्राम कचहरी के विभिन्न इकाइयों का अलग-अलग संचालन कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचायत सरकार भवन पर वीर बहादुर सिंह,प्रभु नारायण,गिरीश चंद्र यादव, अधिकता चंदेश्वर राय, केदारनाथ राय, पुरुषोत्तम राय, विनय कुमार राय, राजन उर्फ पिंटू ,राम अवध सिंह ,महेंद्र सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.
तिरंगा ऊँचा रहेगा…. गीत पर झूमे दर्शक
इस अवसर पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों सहित अन्य जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की काफी धूम रही. उत्क्रमित मध्य विद्यालय उतड़ी कला पर प्रधानाध्यापक रमेश राम ने झंडातोलन किया.विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार राम,अनुज सिंह, शिक्षिका कुमारी वंदना के निर्देशन में स्कूल की छात्राओं ने तिरंगा ऊंचा रहेगा… देश रंगीला रंगीला… बेटी हिंदुस्तान की… गीतों पर नृत्य कर ग्रामीणों को खूब झुमाया.
जिसमें छात्रा गोल्डी, छोटी ,विनीता ,संजना, अंजली, आरती एवं अन्य छात्रों का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा.देशभक्ति गीतों पर लोग झूमते नजर आए. आवासीय बाल विद्या निकेतन तियरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने देश भक्ति रिकॉर्डिंग डांस प्रस्तुत कर लोगों को खूब झुमाया.इस दौरान रितु कुमारी.
अनु कुमारी ,सोनम कुमारी, विवेक कुमार ,अमित कुमार सहित अन्य बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति किया. शिव शंभू आवासीय विद्यालय में छात्रा नंदनी कुमारी, ज्योतिष कुमार, गोल्डी कुमारी ,रौनक कुमार ने देशभक्ति गीत पर नृत्य कर पूरे माहौल को देश भक्तिमय बना दिया. विद्यालय की शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी, रिया राय ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.