सेवानिवृत्त शिक्षक की हुई विदाई, छात्र-छात्राओं ने की पुष्प वर्षा



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के हंकारपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक रहे राधेश्याम राम के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें सेवानिवृत शिक्षक को भावभीनी विदाई दी गयी.जिसकी अध्यक्षता स्कूल के हेडमास्टर सुरेश कुमार सिंह व संचालन धनंजय मिश्र ने किया.मुख्य अतिथि बीईओ ज्ञानू प्रताप सिंह ने कहा कि गुरु देश के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है.स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में आप सभी सहयोग करें.
शिक्षक नेता ब्रजेश राय ने कहा कि बच्चों को स्कूल प्रत्येक दिन भेंजे.शिक्षा से ही सब कुछ हासिल किया जा सकता है.धनंजय जी ने कहा कि शिक्षक कभी सेवा निवृत्त नहीं होते.छात्रों से कहा पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.शिक्षा से ही हर मुश्किल काम को आसान बनाया जा सकता है.
संजय उपाध्याय के अलावा विभिन्न स्कूल से पहुंचे शिक्षकों ने उनके सेवा कार्य में किये गए कार्यो का उल्लेख किया. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक के सम्मान में विदाई गीत गाकर उन्हें विदा किया.शिक्षकों ने कहा कि राधेश्याम राम का चरित्र पुष्प के सामान रहा है. वे अपने सेवा काल में सबको सामान रूप से ज्ञान से अभिसिंचित किया. वे अपने जीवन में विद्यालय में समय के पाबन्द रहने वाले शिक्षक रहे.
सभी शिक्षक व शिष्यों ने अपने प्रिय गुरु को अंग- वस्त्र व पुष्पहार से सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक सुदामा राम,रविन्द्र राम,धनंजय,शिक्षिका नेहा कुमारी,सोनी वर्मा,कृष्ण कुमार राय के अलावा सभी शिक्षक एवं छात्रों ने इन्हें पुष्प वर्षा कर विदाई किया.