जाति धर्म से ऊपर उठकर करें मतदान,विधायक ने जनता को ठगने का किया काम : विनोद सिंह


नेशनल आवाज़/बक्सर :- विधानसभा चुनाव के लिए विगत दो सप्ताह से चल रहे चुनाव प्रचार का शोरगुल एवं नारों के बाद अब बंद हो गया है. प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ अपने मतदाताओं के जोड़ घटाव में लगे हुए हैं. हर प्रत्याशी अब इस उम्मीद में है कि किसका वोट अधिक हो रहा है. इस अंतिम दिन प्रचार थमने के बाद बक्सर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय सार्थक पार्टी के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने मीडिया को संबोधित कर कहा कि वर्तमान विधायक ने जनता के बीच में कभी जाने का काम नहीं किया.
सभी लोग जनता को झांसे में रखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट लेकर जनता को गुमराह कर रहे है.कुछ लोग एंकर नाम पर तो कुछ बड़े-बड़े खिलाड़ी के नाम पर, फिल्मकार के नाम पर वोट लेकर लोगों को भ्रम में डाल रहे है.कुछ लोग हेलीकॉप्टर से दौरा कर लोगों का वोट लेकर चले जाते हैं.पवन सिंह के रोड शो पर कहा कि जो व्यक्ति अपने परिवार को नहीं संभाल सका वह जनता को क्या समझायेगा.इनके साथ चल रहे अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सिपाही राजभर उर्फ प्रकाश राय ने कहा की कटघरवा सहित कई गांव का दौरा किया.
जहां जनता का अपार प्रेम एवं स्नेह मिला है. इससे स्पष्ट हो रहा है कि जनता बदलाव चाहती है. विनोद सिंह आम जनों से अपील करते हुए कहा कि समाज में अच्छी सोच एवं विचार रखने वाले लोगों को बक्सर की जनता विधायक बनाएं.तभी बक्सर का विकास होगा.यह पार्टी जातिवाद एवं धर्म से ऊपर उठकर लोगों को आगे लेकर चलने वाली है.विकास के नाम पर लोग अगर वोट करेंगे.तभी इस क्षेत्र का विकास होगा. जाति एवं धर्म के नाम पर वोट देने पर विकास नहीं होगा. इस तरह की सोच रखकर अगर वोट देते रहेंगे तो दोषी यहां की जनता होगी.






