राजद एमएलसी की सदस्यता हुई रद्द
नेशनल आवाज़ :- राजद के एमएलसी रामबली चंद्रवंशी की सदस्यता विधान पार्षद से रद्द कर दी गई है. विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने इस संबंध में अपना फैसला सुना दिया है. विदित हो की 11 नवंबर 2023 को सदन में राजद के उप मुख्य सचेतक सुनील कुमार सिंह ने सभापति को पत्र लिखा और रामबली की सदस्यता खत्म करने की सिफारिश की थी.
सुनील सिंह ने रामबली चंद्रवंशी पर पार्टी के खिलाफ गतिविधि करने का आरोप लगाया था. इसके बाद विधान पार्षद ने दोनों का पक्ष सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. अब इस फैसला को जारी कर दिया गया है.उस समय एमएलसी रामबली ने अति पिछड़ा आरक्षण पर सवाल उठाया था. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खिलाफ बयान भी दिया था.
इससे उन्हें पार्टी की ओर से नोटिस भी भेजा गया था. नवंबर 2023 में औरंगाबाद के कार्यक्रम में चंद्रवंशी ने कहा था कि नीतीश कुमार अति पिछड़ा वोट के जरिए पिछले 18 सालों से बिहार के सियासत का सिरमौर बने हैं. अति पिछड़ों का गला काटने का काम किया है. अति पिछड़ा की आबादी 36% है. जिन्हें नौकरियों में मात्र 13 फ़ीसदी हिस्सेदारी दी गई है. उन्होंने कहा था कि 2015 में नीतीश कुमार ने तेली जाति को अति पिछड़ा बना दिया. यह वही कास्ट है जो बिहार में सबसे ज्यादा टेक्स भरता है. नीतीश कुमार ने उसे अति पिछड़ा बना दिया.