स्मार्ट मीटर के विरोध में राजद ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
नेशनल आवाज़/बक्सर :– जिले के राजपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को स्मार्ट मीटर के विरोध में राजद ने एक दिवसीय धरना दिया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह ने की.राजद नेता सह मुखिया अनिल सिंह ने संबोधित कर कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीबों को सरकार लूटने का काम कर रही है. इस मीटर में कई तरह की गड़बड़ी है. इसके वजह से गरीबों का जीना मुश्किल हो जाएगा. सरकार ने जीन बीपीएल परिवारों को कनेक्शन दिया था उस बीपीएल परिवार से भी अब जबरन वसूली की जा रही है.
उनके घरों में दो वक्त के लिए रोटी नहीं है. स्मार्ट मीटर लगाकर उनसे जबरन वसूली करने का प्लान है.कुछ गांव में लोग जबरदस्ती मीटर लगा दिए हैं. जिस मीटर का कोई फायदा गरीबों को नहीं मिलने वाला है. सरकार की साजिश है.इसलिए सरकार ने विद्युत बोर्ड को भी खंडित किया था. ताकि इनको मार्केट ड्राइविंग पॉलिसी से जोड़ा जाए और प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाया जाए. घर-घर में जबरन स्मार्ट मीटर लगाया जा रहे हैं .
ऐसा नहीं होना चाहिए.इस मौके पर अशोक कुमार सिंह ,रामनाथ सिंह, राघवेंद्र सिंह ,सुनील यादव,वीआईपी नेता श्रीभगवान चौधरी, परमेश्वर चौहान ,लालजी राम, हाला पांडेय, कपिल पासवान, शेषनाथ सिंह ,राजू यादव ,बंशीधर सिंह ,बबलू राय ,मनीष राय, ब्रजेश राय के अलावा अन्य वक्ताओं ने भी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पहले से ही जिनके यहां मीटर लगा है. उसमें इतनी गड़बड़ी है कि उसमें सुधार नहीं हो रहा है. सरकार महंगाई एवं बेरोजगारी से त्रस्त जनता के ऊपर अनावश्यक आर्थिक बोझ लाद रही है. जिससे ग्रामीण इलाके में सैकड़ो परिवार ऐसे हैं.जिनके पास स्मार्टफोन तक नहीं है. लेकिन स्मार्ट मीटर किसी त्रासदी से कम नहीं है.