कार्यकर्ता सम्मेलन में राजद ने दिखायी ताकत,महागठबंधन से सीट की हो रही दावेदारी



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के राजद कार्यालय परिसर में विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया.इससे पूर्व राजद कार्यालय का उदघाटन किया गया.जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह एवं हिरामन कुमार ने संयुक्त रूप से किया जबकि संचालन मुखिया अनिल सिंह ने किया.सम्मेलन का उदघाटन सांसद सुधाकर सिंह,प्रदेश महासचिव निर्मल कुशवाहा, प्रदेश सचिव कुमारी श्वेता पाठक,महिला प्रदेश सदस्य पूजा कुमारी,झुग्गी झोपड़ी प्रदेश अध्यक्ष संतोष भारती,जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से दिप जलाकर किया.

विभिन्न पंचायत से आने वाले कार्यकर्ताओं को सांसद ने अंगवस्त्र एवं फूल माला से स्वागत कर इनका मनोबल बढ़ाया.सांसद सुधाकर सिंह ने कहा की कुछ दिनों बाद चुनाव का बिगुल बजने वाला है. जिसके लिए सभी को तैयार रहने की जरूरी है. पूरे शाहाबाद में महागठबंधन का कब्जा है यह खोना नहीं चाहिए. इसके लिए हम सभी मानसिक रूप से तैयार रहेंगे. नीतीश कुमार की सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. लगातार अधिकारी पकड़े जा रहे हैं.लेकिन कुछ ऐसे अधिकारी है. जिन पर लोगों को छापेमारी व गिरफ्तारी का दबाव बनाकर काम करने से रोका जाता है.

ट्रांसफर पोस्टिंग में मुंहमांगे चढ़ावे की बात होती है. सबसे बड़ी बात है कि चुनाव में वैसे लोगों को चुनाव में नियुक्त किया गया है.जिसकी नौकरी पांच से छह महीने हैं.जिनके माध्यम से बेईमानी कर चुनाव जीतने का षड्यंत्र किया जा रहा है. महिलाओं के अधिकार के लिए सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया. लेकिन जब चुनाव का समय आया है तो उन्हें दस हजार रुपये का झांसा दिया गया है.
उसके झांसे में नहीं आना है.महागठबंधन ने अपने एजेंडे में यह तय किया है कि अगर सरकार बनती है तो सभी महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिया जाएगा.विधायक के विकास के मसले पर कहा कि उस पर चिंता करने की बात नहीं है. राजपुर के विकास की चिंता हम कर रहे हैं.अभी आप लोगों के लिए चौसा कोचस मुख्य मार्ग को सही तरीके से बनाने के लिए करोड़ों रुपए का योजना दिया है.
आने वाले दिनों में और भी क्षेत्र का विकास होगा. इस बार के चुनाव में हम लोगों को महा गठबंधन के तहत आने वाले किसी भी प्रत्याशी को मजबूती के साथ जीत दिलायेंगे. सभा के अंत में सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि सभी लोग मिलकर महागठबंधन को मजबूत बनायेंगे. विदित हो कि विधानसभा चुनाव से पहले राजद के इस सम्मेलन से लोगों में चर्चा है कि राजपुर से राजद से ही कोई प्रत्याशी चुनावी मैदान में हो सकता है.
फिलहाल महागठबंधन से किसी का टिकट फाइनल नहीं है. सभी संभावित प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव प्रचार में लग गए हैं.इस मौके पर राजद मीडिया प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ,बृजबिहारी सिंह,बसंती देवी, राजेन्द्र सिंह,तेजनारायण उर्फ हाला पांडेय, राजेश सिंह,शिरंग सिंह के अलावा अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित कर चुनाव में मजबूती दिखाने का संकल्प लिया.