पाथवेज वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया सावन उत्सव, बच्चों ने झांकी प्रस्तुत कर सबका मन मोहा




नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के डुमरांव में पूर्वी गुमटी के समीप पाथवेज वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से सावन उत्सव मनाया गया.जिसकी अध्यक्षता प्रिंसिपल नेहा सिंह एवं संचालन रिंकी शर्मा ने किया.कार्यक्रम का आरंभ स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गान व नृत्य के साथ किया गया.जिसमें बच्चों ने विभिन्न धार्मिक व सांस्कारिक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया.

जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र सावन का झूला ररहा. जिस पर बच्चों ने खूब उछल कूद मचाया.मुख्य अतिथि बिहार सेंट्रल स्कूल बक्सर के डायरेक्टर इंजीनियर आर बी सिंह, उर्मिला देवी ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया.सावन उत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर सीनियर क्लास तक के बच्चों ने अपनी भूमिका निभाई. शिव पार्वती का रूप धारण कर शिवजी का तांडव नृत्य व इनको छवि की प्रस्तुति की गई.
बच्चों को शिव पार्वती के रूप में देखकर माताएं काफी खुश नजर आयी. हरे रंग के कपड़ों में सजे छात्रों ने हरियाली और खुशी का प्रतीक दिखाया.विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर आर राघवन ने कहा कि इस तरह के संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से हमारे बच्चों में संस्कार, हमारी संस्कृति और ऊर्जा का समावेश होता है.इस कार्यक्रम में शिव जी के नृत्य…
, पार्वती बोली भोले शंकर से.. भोले तेरे रंग सांवला…. , मेरे भोले शंकर…. ,छम छम सावन में ….सृष्टि को रचाया तुने..सहित अन्य गीतों पर खूब झुमाया. कार्यक्रम का समापन रेशम केशरी और शिवानी तिवारी ने किया.इस कार्यक्रम में निशांत, जिज्ञासु, सूरज, अनन्या, रवि, धनु, अंशिका, पलक के अलावा अन्य छात्रों अपनी प्रातिभा का उजागर किया.