सनातन सम्मान समारोह का हुआ आयोजन,विश्वामित्र सेना ने च्यवन मुनि आश्रम को देश में पहचान दिलाने का लिया संकल्प






नेशनल आवाज़/बक्सर :- महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के आह्वान पर चौसा च्यवन मुनि आश्रम महादेव घाट पर विश्वामित्र सेना द्वारा भव्य ‘सनातन सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया.चौसा के प्राचीन सनातनी गौरव को पुनः स्थापित करने और महर्षि च्यवन ऋषि तथा महादेव घाट के धार्मिक महत्व को देशभर में पहचान दिलाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में अतिथि मुखिया पूनम ओझा,विजय शंकर पांडेय ,शाहाबाद संयोजक अभिषेक रविराज , रंगनाथ त्रिवेदी, उत्तम पटेल, पूर्व मुखिया बृजबिहारी सिंह ,अमित उपाध्याय, रामाश्रय यादव कथावाचक पूर्व सरपंच के अलावे अन्य वक्ताओं ने संबोधित कर कहा कि बक्सर को ऐतिहासिक रूप से वीरों की रणभूमि के रूप में जाना जाता है, लेकिन इसकी धार्मिक धरोहर पर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया गया है. वक्ताओं ने चौसा के धार्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह क्षेत्र आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है.चौसा का महादेव घाट विशेष धार्मिक महत्व रखता है, जहां पतित पावनी माँ गंगा उत्तरायण प्रवाहित होती हैं. यह भूमि हजारों ऋषि-मुनियों की तपोस्थली रही है और इसे सनातन संस्कृति के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने की आवश्यकता है.
महर्षि च्यवन, जिन्होंने आयुर्वेद में महत्वपूर्ण योगदान दिया और च्यवनप्राश की खोज की, इसी पावन भूमि से जुड़े थे. इस आयोजन के माध्यम से चौसा के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए विचार-विमर्श किया गया.इस कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, विद्वानों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही. सभी ने चौसा के धार्मिक गौरव को पुनर्जीवित करने और इसके प्रचार-प्रसार के लिए अपने संकल्प को दोहराया.मंच संचालन मोहित बाबा, धन्यवाद ज्ञापन अशोक उपाध्याय राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर ,नितेश उपाध्याय,धनजी तिवारी ,वीरेंद्र कश्यप ,गोलू चौबे , जितेश उपाध्याय, रवीश जायसवाल, काजू मिश्रा ,रजनीश उपाध्याय ,श्रीभगवान सिंह ,विशाल चौधरी ,सुजीत सिंह ,सूर्य प्रकाश ,अमित यादव ,प्रभु प्रकाश सहित हज़ारों की संख्या में लोग शामिल रहे.

