बालू माफिया ने खनन पदाधिकारी पर किया जानलेवा हमला ,कार्रवाई में लगा प्रशासन
नेशनल आवाज़ /बक्सर : – जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव के पास छापेमारी करने गए खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता पर बालू माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की अहले सुबह इन्हें जानकारी मिली कि बालू माफिया अवैध तरीके से बालू लेकर आ रहे हैं. जिसकी जांच के लिए महदह गांव के समीप पहुंचकर बालू लदे ट्रक को रोककर जांच शुरु किया. इसी समय अचानक बालू माफियाओं ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए.जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना की सूचना मिलते ही उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल एवं अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्र सदर अस्पताल पहुंचे और घायल अधिकारी का हाल-चाल लिया. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि हमलावरों को चिह्नित किया जा रहा है उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं प्रशासन पूरी तरह से माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए तैयार हो गया है.