संजय पासवान बने राजपुर थाना अध्यक्ष,एसपी ने टीम पर जताया भरोसा




नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले के दस थानों में पुलिस उपमहानिरीक्षक शाहाबाद क्षेत्र के निर्देशानुसार विधि व्यवस्था की समस्याओं को दूर करने के लिए पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने विभिन्न थानों के अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंप कर इन पर भरोसा जताया है. पुलिस अवर निरीक्षक संजय पासवान को राजपुर थाना का अध्यक्ष बनाया गया है.
इससे पूर्व यह चक्की में थाना अध्यक्ष थे. इससे पहले भी यह राजपुर थाना में अपनी सेवा दे चुके हैं. जिनके नेतृत्व में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था रही है. कई अपराधियों को समय रहते पकड़ लिया गया था.एक बार फिर इन पर भरोसा जताते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.इसके अलावा पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिन्हा को डुमराँव थाना अध्यक्ष.
ज्योति कुमारी को सिमरी थाना अध्यक्ष, अभय शंकर सिंह को बगेन गोला थाना अध्यक्ष, योगेंद्र कुमार को नैनिजोर थाना अध्यक्ष, चुनमुन कुमारी को तिलक राय के हाता थाना अध्यक्ष, अमरेश कुमार को चक्की थाना अध्यक्ष, रितेश कुमार दुबे को धनसोई थाना अध्यक्ष, कनिष्का तिवारी को वासुदेव थाना अध्यक्ष,मधुबाला भारती को महिला थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.पिछले दो महीने से राजपुर काफी सुर्खियों में रहा है.अहियापुर ट्रिपल हत्याकांड के बाद नई जिम्मेदारी को लेकर काफी चर्चा बना हुआ था.