बिहार सेंट्रल स्कूल में धूम धाम से हुआ सरस्वती पूजन, बच्चों ने की अराधना


नेशनल आवाज़ /बक्सर :- वसंत पंचमी के पावन अवसर पर शहर के बायपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती का विधिवत पूजन एवं वंदन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा.कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना के मधुर समूह गान से हुई.विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से माँ सरस्वती की आराधना की.पूजा के उपरांत बच्चों द्वारा मंगला आरती प्रस्तुत की गई, जिससे वातावरण और भी आध्यात्मिक हो गया.
विद्यालय के सचिव सरोज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय परिवार स्वयं को सौभाग्यशाली मानता है कि विद्या के मंदिर में विद्या की देवी माँ सरस्वती का पूजन-अर्चन करने का अवसर प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि मानव जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि ज्ञान की प्राप्ति है और उसके परिमार्जन से ही एक सभ्य और सुसंस्कृत समाज की स्थापना संभव है.
कार्यक्रम में कक्षा दसवीं की छात्रा आस्था एवं रक्षा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बल और धन से भी बड़ा विद्या का महत्व है. विद्या हमें स्वस्थ और सुंदर मस्तिष्क प्रदान करती है, जो आगे चलकर एक सशक्त व्यक्ति और मोहक समाज की नींव रखती है.अंत में सभी बच्चों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य और मंगल कामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.







