पुरुष नसबंदी करायेंगे सरपंच ,स्वस्थ रहने की देंगे सलाह
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के सीएचसी सभागार में स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर ग्राम कचहरी के सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ परिवार नियोजन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें मौजूद आलोक कुमार, मृत्युंजय कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति से आए संतोष राय, डॉक्टर विकास कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के तरफ से इन दिनों पंचायत में मिशन परिवार विकास मिशन अभियान चलाया जा रहा है.
जिसमें आशा कर्मी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी घर-घर पहुंच कर लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न संसाधनों की जानकारी दी जा रही है. जिसके लिए अस्थाई साधन के लिए माला एन डी,अंतरा,छाया ,कंडोम एवं गर्भ निरोधक गोलियां का उपयोग कर सकते हैं.स्थायी साधन के तौर पर पुरुष नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण जिसके लिए अभी भी लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. जब भी स्वास्थ्य कर्मी लोगों के घर पर पहुंचते हैं .
ऐसी स्थिति में ग्रामीणों में शिक्षा की कमी एवं अन्य कुछ वजह से कई प्रकार की भ्रांतियां हैं. जिनको दूर करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि इसमें सहयोग करेंगे.जनप्रतिनिधि आम जनता से सीधे जुड़े होते हैं. जिनकी बात लोग सोचने एवं समझने का प्रयास करते हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने इस मिशन परिवार विकास अभियान में गति देने के लिए इनका सहयोग लेना जरूरी समझा है.
स्वास्थ्य से संबंधित कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा करते हुए कहा कि एनीमिया मुक्त भारत, कुष्ठ उन्मूलन एवं टीवी मुक्त गांव बनाने के लिए विभागीय स्तर से काफी कोशिश की जा रही है. जिसका असर अब गांव में दिख रहा है. इसे और विस्तार रूप देने के लिए जनप्रतिनिधि अगर इसमें सहयोग करें तो निश्चित तौर पर इस अभियान को गति दिया जा सकता है. अगले कार्यशाला में मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा. इस मौके पर बीसीएम सत्येंद्र कुमार ,सरपंच फुटूचंद सिंह,शंभुनाथ मिश्र,ओम प्रकाश सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.