Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
previous arrow
next arrow
others

अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ ने बाबा साहब को किया नमन

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के नगर भवन परिसर में अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के तत्वावधान में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 69 वीं परिनिर्वाण दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के आरंभ में अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.इसके बाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष महेंद्र राम एवं संचालन संघ के सचिव अमित कुमार एवं उपाध्यक्ष रमेश चंद्र राम ने संयुक्त रूप से किया.

गोष्ठी में वक्ताओं ने बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा कर उनके जीवन संघर्ष एवं किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला.अध्यक्ष महेंद्र राम ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में अंबेडकरवाद के बिना काम नहीं चल सकता है. यही एक ऐसा सिद्धांत है जिससे हम विश्व में समानता और बंधुता की स्थापना कर सकते हैं.पूर्व अध्यक्ष जनार्दन राम ने बाबा साहब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के करोड़ों दलितों वंचितों को आज भी समानता एवं स्वतंत्रता से वंचित रहना पड़ता है.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शशिकांत पासवान, जिला शिक्षा पदाधिकारी संदीप रंजन, कोषागार पदाधिकारी शुकर पासवान, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मोतीराम कुमार दिनकर, जिला श्रम अधीक्षक संजय कुमार ,कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र कुमार, डीसीएलआर शशि भूषण, चौसा बीडीओ मनोज पासवान, पूर्व अध्यक्ष रामवचन बौद्ध, रामबचन राम, हीरालाल राम, राजीव कुमार ,आरईओ रंजन कुमार ,बक्सर बीईओ राजेश राम,राम भजन राम, धर्मेंद्र कुमार भारती के अलावा अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार रखते हुए बाबा साहब के रास्ते पर चलने का आह्वान किया. इस मौके पर संघ के कार्यकारणी सदस्य प्रचार सचिव विवेक निगम, कोषाध्यक्ष अनुग्रह कुमार, कार्यालय सचिव परमात्मा राम, कौशल किशोर, जगदीश राम ,सुरेंद्र राम ,सुशीला देवी ,प्रेमशीला देवी, फुल कुमारी देवी के अलावा अन्य लोगों ने भी बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button