सद्गुरुदेव पूज्य स्मृति महोत्सव में कई राज्यों से पधारेंगे विद्वान
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के कमरपुर गांव में श्रीनेहनिधि नारायण सेवा समिति के तत्वावधान में सद्गुरुदेव पूज्य स्मृति महोत्सव मनाया जाएगा.इसके 16वें वार्षिकोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है. हनुमत धाम मंदिर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से विद्वान पधारेंगे.कार्यक्रम के संयोजक सह संस्थापक मामा जी महाराज के प्रथम शिष्य श्री रामचरित्र दास जी महाराज ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन 23 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा.जिसमें मुख्य कथा व्यास के रूप में गंगापुत्र श्री लक्ष्मीनारायण त्रिडण्डी स्वामी जी महाराज श्रीमद्भागवत कथा का गायन करेंगे.
समिति के मीडिया प्रभारी नीतीश सिंह ने बताया कि प्रथम दिन हनुमान चालीसा का सामूहिक सस्वर अखंड पाठ, द्वितीय दिन रामचरित मानस का सामूहिक अखंड पाठ तथा अन्य शेष तीन दिन भगवानाराम का अखंड संकीर्तन का आयोजन होगा.प्रत्येक दिन भक्तमाल का सामुहिक सस्वर गायन भी होगा. 27 फरवरी को श्री नारायण दास जी भक्तमाली जी महाराज का भंडारा के साथ समापन किया जाएगा. कार्यक्रम में देश के कोने कोने से संत महानुभावों का समागम भी होगा.कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों व भक्तों में काफी उत्साह है.