विद्यालय प्रबंध समिति की हुई बैठक,विधायक विश्वनाथ राम ने कहा बच्चों को मिले बेहतर शिक्षा



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के रघुवंशी कुंवरी प्लस टू उच्च विद्यालय तियरा में शनिवार को सभी स्कूलों के विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष-सह-विधायक विश्वनाथ राम के नेतृत्व मे हुई.जिसमें गत बैठक की संपुष्टी एवं अतिथियों के स्वागत के साथ बैठक की कार्यवाही शुरू हुई.
सभी अतिथियों को प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.इस क्रम में विद्यालय विकास से संबंधित कई आवश्यक प्रस्तावों पर सर्व सम्मति से मुहर लगी.विद्यालय भवन की मरम्मति, चाहरदिवारी एवं अन्य आवश्यक कार्य करने का निर्णय लिया गया. विद्यालय विकास कोष से विद्यालय भवन की मरम्मति एवं चाहरदिवारी निर्माण एवं अन्य उपकरण खरीदनें का प्रस्ताव पारित किया गया.
विधायक विश्वनाथ राम ने सभी विद्यालयों से पहुंचे अध्यापकों को संबोधित कर कहा कि शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार जरूरी है.इसके लिए जो भी आवश्यक सामग्री की जरूरत है.विद्यालय कोष की राशि से खर्च कर विकास कार्य करेंगे.पढ़ाई के साथ बच्चों को अनुशासित करने की भी जरूरत है. जिन विद्यालय में शौचालय की कमी है. वहां भी छात्रों के अनुपात में अलग-अलग शौचालय का निर्माण करें. पेयजल व्यवस्था भी बेहतर होना चाहिए.विधायक निधि से सभी उच्च विद्यालयों के पुस्तकालय के लिए पांच अलमीरा भी उपलब्ध कराया गया है.बच्चों को पुस्तकालय का लाभ जरूर मिलना चाहिए.
डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नाजिस अली ने सभी शिक्षकों को संबोधित कर कहा कि शिक्षा की व्यवस्था में कोई कमी नहीं होना चाहिए.इस मौके पर प्रतिनिधि सुदर्शन सिंह,लाल साहब सिंह,कमलेश सिंह,राजू यादव,प्रधानाध्यापक अशोक पांडेय, जितेंद्र ज्वाला, सुनील सिंह,अरुण सिंह ,भुवाली सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.