Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Health

गरीब व असहाय लोगों की सेवा ही मेरा धर्म : डॉ पार्थ स्वास्थ्य शिविर में रोगियों की हुई जांच

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत स्थानीय नगर पंचायत के मुख्य मार्ग पर साहेब मेडिकल हॉल के समीप रविवार को रश्मि मैटरनिटी एंड सर्जिकल क्लिनिक बक्सर द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें अस्पताल की मुख्य चिकित्सक डॉ रश्मि रानी और डॉ पार्थ सारथी कुमार द्वारा लगभग 68 मरीजों को मुफ्त चिकित्सा सलाह के साथ ब्लड प्रेशर, शुगर व हीमोग्लोबिन की जांच किया गया.

अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ पार्थ सारथी कुमार पूर्व वरीय चिकित्सक हिन्दू राव अस्पताल नई दिल्ली एवं एम्स ने बताया की दिल्ली और पटना जैसे जगहों पर कार्य करने के पश्चात बक्सर में अपना क्लिनिक यहाँ के लोगो की सेवा करने के उद्देश्य से सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को सभी के लिए फ्री सेवा देने का संकल्प लिए है. वही गरीब व असहाय लोगों की सेवा ही मेरा मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने बताया की गाल ब्लाडर स्टोन, पाइल्स, आंतों में रुकावट आंतों में छेद, गिल्टी इत्यादि का ऑपरेशन किया जायेगा. वही उन्होंने बताया की भगवान का दिया हुआ हमारे पास बहुत कुछ है लेकिन पिछले एक वर्षो से जिला मुख्यालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों का घोर अभाव दिखा, चिकित्सकों की भारी कमी है. ऐसे में मरीजों की परेशानी हमेशा बनी रहती है.

 

हाइड्रोसील की बीमारी को नजरअंदाज करना हो सकता है खतरनाक 

डॉ पार्थ सारथी कुमार ने कहा की हाइड्रोसील पुरुषों में होने वाली बीमारी है जिसमे टेस्टिकल के चारो तरफ पानी जैसा द्रव्य जमा हो जाता है. इसका भी पूरा इलाज सर्जरी से ही संभव है. नजरंदाज करने पर ये काफी बड़ा हो जाता है.कभी कभी इसमें इन्फेक्शन होने का खतरा होता है ,जो घातक हो सकता है.कभी कभी टेस्टिकल के गांठ जो कैंसर हो सकता है को हाइड्रोसील समझ के लोग नजरअंदाज करते रहते है. इसलिए सही समय पर चिकित्सा सलाह लेनी चाहिए.

निःसंतान दम्पति न हो परेशान : डॉ रश्मि रानी 

गंगा राम हॉस्पिटल न्यू दिल्ली की पूर्व वरीय चिकित्सक स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एमबीबीएस डीजिओ रश्मि रानी ने कहा की बक्सर मेरी जन्मभूमि है अब इसको कर्मभूमि बनाने जा रही हूँ. मेरा मुख्य उद्देश्य यहाँ के लोगो की सेवा है पिछले एक वर्षो से बक्सर ज्यादा आना जाना रहा है यहाँ के लोगो और परिवार के सदस्यों की सलाह पर यहाँ अब समय देने का प्रयास कर रही हूँ और छोटे छोटे स्त्री रोग जैसे गर्वावस्था, निःसंतान, महावारी की समस्याएं आदि के लिए पटना और बनारस जाना पड़ता था अब इससे यहाँ के लोगो को निजात दिलाने का भरसक पूरा प्रयास रहेगा.शिविर की व्यवस्था में धीरेन्द्र प्रताप सिंह, आलोक कुमार, अनिल कुमार, नर्सिंग स्टाफ पूजा पाल, पैथोलेब से सोनू कुमार  के अलावा अन्य मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button