इंटर विज्ञान में जिले की टॉपर बनी राजपुर की शालिनी आइएएस बनकर देश की करेगी सेवा
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों ने भी इस बार की इंटर परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया हैं.ग्रामीण परिवेश में रहते हुए स्कूल के सहारे तैयारी कर इस बार अपनी सफलता को हासिल किया हैं.सिकठी उच्च विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा शालिनी कुमारी ने विज्ञान विषय में पढ़ाई कर जिले में नम्बर वन स्थान हासिल कर परिवार सहित गुरुजनों का सम्मान बढ़ाया है. इसने अपनी सफलता के बारे में कहा की माता-पिता का काफी सहयोग मिला है. जिसमें गुरुजनों ने समय-समय पर अच्छा मार्गदर्शन दिया.
अन्य छात्रों को भी नियमित विद्यालय में पढ़ाई कर आगे बढ़ने की जरूरत है.तारा शिवशंकर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र विकास कुमार विज्ञान में 416 अंक,कला विषय में रहमत खातून 380 अंक,कला में सानिया खातून 372 अंक,कला में सैयबा खातून 321 अंक लाकर अपनी सफलता को हासिल किया है.इनलोगों ने अपनी सफलता के बारे में गुरूजनों का सहयोग व परिजनों का आर्शीवाद बताया हैं.इसने बताया कि आगे बीपीएससी एवं आइएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करनी चाहते हैं.इन सभी के सफलता पर सिकठी स्कूल के प्रधानाध्यापक रविशंकर कुमार गुप्ता,तारा शिवशंकर कॉलेज के सचिव धनंजय पांडेय,सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार ने इन सभी के सफलता पर बधाई देते हुए कहा की बच्चों ने अच्छी तैयारी किया हैं.अगर स्कूल नियमित खुले तो निश्चित तौर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
क्या बोले छात्र
ग्रामीण क्षेत्र में रहकर पढ़ना कठिन था.लेकिन मुश्किल नहीं.आगे मैं पढ़कर आइएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं.इसके लिए मेरे पिता अखिलेश्वर पांडेय व माता ऋचा देवी का काफी सहयोग मिल रहा हैं. – शालिनी कुमारी,जिला विज्ञान टॉपर
‘इस परीक्षा की सफलता के बाद आगे की पढ़ाई जारी रहेगी.मेरे गुरुजनों का काफी सहयोग मिल रहा हैं.मैं आगे पढ़कर ऑफिसर बनना चाहता हूं. -विकास कुमार
आगे की पढ़ाई नियमित रहेगा.समाज के उत्थान के लिए बीपीएससी की तैयारी करेंगे .- रहमत खातून
गुरुजनों एवं माता पिता का अच्छा सहयोग मिला है.आगे भी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल करना लक्ष्य होगा.- सानिया खातून
गांव के लोगों में अब जागरूकता आयी है.मुझे पढ़ने के लिए घरवालों ने काफी प्रेरित किया है.आगे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर सफलता पाना है.- सैयबा खातून