पुण्य तिथि पर याद किए गए आसा पर्यावरण सुरक्षा के संरक्षक इंदुशेखर


नेशनल आवाज़ /बक्सर :- नगर के इटाढ़ी रोड स्थित विश्वनाथ गार्डन के परिसर में आसा पर्यावरण सुरक्षा के संरक्षक इंदुशेखर प्रसाद उर्फ गुड्डू जी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.इनकी याद में पौधरोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम भी किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता नारियल विकास बोर्ड भारत सरकार के अवकाश प्राप्त पदाधिकारी डॉ आर के सिंह ने किया व संचालन आसा पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक शिक्षक विपिन कुमार के द्वारा किया गया.
तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने श्रद्धेय स्व इंदुशेखर प्रसाद उर्फ गुड्डू जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन व्यक्त किया.वक्ताओं ने इनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए समाज के प्रति उनके सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. आगत अतिथियों द्वारा उनके स्मृति में पौधा रोपण कर धरती का हरित श्रृंगार का भी संकल्प लिया.दधीचि देह दान समिति की अध्यक्ष भाजपा नेता मिना सिंह कुशवाहा,वरीय अधिवक्ता जनार्दन सिंह , सामाजिक चिंतक जुनैद आलम, स्व महंत सिंह कृषक हित समूह के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह,अवकाश प्राप्त शिक्षक बबन सिंह,अशोक कुमार सिंह. 
अखिलेश्वर प्रसाद सिंह,समाजसेवी शिव प्रसाद कुशवाहा ,समाजसेवी राज कुमार सिंह , रामचीज सिंह,पूर्व मुखिया दिनेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अजय सिंह , सरपंच विनय सिंह , भरत प्रसाद मिश्रा, प्रधानाध्यापक विनोद पांडेय, डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रधान शिक्षक धनंजय मिश्रा,राकेश कुमार ,विकास राय, भुवाली सिंह,अमित पांडेय, हरिशंकर साह,विकास कुमार,रंजित सिंह,चंदन कुमार ,मणिकांत सिंह , दीपक कुमार , रोहित कुमार, शशि शेखर, राज शेखर, रामजी सिंह , सुमित्रा देवी , सविता कुमारी , नीलम कुमारी , नेहा कुमारी , ममतेश्वरी सिंह , शिल्पम, प्रतिमा कुमारी, शमशाद खान सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे.
अंत में आगत अतिथियों के बीच तुलसी का पौधा वितरण किया.तुलसी का पौधा वितरण करते हुए आसा पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक शिक्षक विपिन कुमार ने कहा कि पौधे हमारे जीवन के अभिन्न अंग है इनके बिना जीवन बेमानी है. इसलिए हमें पौधा रोपण को अपने जीवन के सभी सामाजिक और धार्मिक संस्कारों में शामिल करना होगा.







