बिन ब्याही माँ बनी गायिका देवी,सोशल मीडिया पर बच्चे के साथ तस्वीर वायरल



नेशनल आवाज़ :- भोजपुरी के मशहूर गायिका देवी इस समय बिना शादी के मां बन गई है.जिनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रघुपति राघव राजा राम.. गीत में आपत्तिजनक बोल के कारण विवादों में घिरी भोजपुरी के मशहूर लोकगायिका देवी सिंगल मां बनी है. उन्होंने आधुनिक चिकित्सा पद्धति की मदद से सिंगल मदर बनने का साहसिक निर्णय लेकर सामाजिक बंदिशों को तोड़कर मिसाल पेश की है.
उन्होंने ऋषिकेश के एम्स में बच्चे को जन्म दिया है. बीते मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में आधुनिक चिकित्सकीय पद्धति से बच्चे को जन्म दिया है.एम्स प्रशासन ने बताया कि मंगलवार को देवी ने आपरेशन के जरिए बच्चे को जन्म दिया.मां व बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं.
एम्स प्रशासन ने स्वजनों से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि उन्होंने जर्मनी में स्पर्म बैंक पद्धति से गर्भधारण किया था.गायिका देवी ने बच्चे को जन्म देने के कुछ घंटे बाद उनके जीवन में आए नन्हें मेहमान के साथ अपनी फोटो इंटरनेट मीडिया में प्रशंसकों के साथ साझा की है,जो खूब वायरल हो रहा है.
बिहार का शान कही जाने वाली देवी का जन्म छपरा जिला में हुआ था.उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा और संगीत की शिक्षा छपरा से ही पूर्ण की. देवी को उनके सभ्य गानों के लिए जाना जाता है.देवी भोजपुरी गानों में अश्लीलता का विरोध करती रही हैं. देवी भोजपुरी के अलावा हिंदी, मैथिली और मगही में भी गाने गाती हैं.देवी के पिता प्रो. प्रमोद कुमार मीडिया को इस बात की जानकारी दी.उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने जर्मनी में रहते हुए स्पर्म बैंक की मदद से डॉक्टरी देख रेख में गर्भधारण किया था.
परिवार इस निर्णय से पहले से ही अवगत था और अब जब बच्चा सुरक्षित दुनिया में आया है तो सब बेहद खुश हैं. प्रो. कुमार ने बताया कि इसके पहले भी सात साल पहले देवी ने कृत्रिम रूप से गर्भधारण की कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई थी.