बक्सर में’स्केचर्स स्पोर्ट स्टोर’ का हुआ भव्य उद्घाटन, खिलाड़ियों को मिलेगा उच्च गुणवत्ता वाले फुटवियर


नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले एवं शहर के खेल प्रेमियों और फैशनेबल फुटवियर के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है.बुधवार को नगर महावीर स्थान, तुरहाटोली मेन रोड बक्सर पर स्केचर्स (Skechers) स्पोर्ट स्टोर का भव्य उद्घाटन किया गया. यह स्टोर नवीनतम और उच्च गुणवत्ता वाले स्केचर्स फुटवियर की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करेगा.स्टोर का उद्घाटन महताब ट्रेडर्स के संस्थापक, सलीम जावेद के कर कमलों द्वारा किया गया.वहीं, स्टोर का औपचारिक उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी जनाब मनीरूल शेख जी ने फीता काटकर किया.
स्केचर्स स्पोर्ट स्टोर बक्सर के संस्थापक सलीम जावेद ने इस अवसर पर कहा, “हमारा उद्देश्य बक्सर और आस-पास के लोगों को विश्वस्तरीय गुणवत्ता और आराम वाले फुटवियर उपलब्ध कराना है. स्केचर्स अपने स्पोर्ट, कैजुअल और लाइफस्टाइल जूतों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है, और हमें खुशी है कि हम इसे यहां ला पाए.” जिला निर्वाचन पदाधिकारी जनाब मनीरूल शेख जी ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के प्रतिष्ठित ब्रांडों का आना स्थानीय व्यापार के लिए एक सकारात्मक संकेत है.
उन्होंने स्टोर के सफल संचालन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.यह नया स्टोर न केवल फुटवियर विकल्पों की कमी को दूर करेगा, बल्कि युवाओं और खिलाड़ियों को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप सही जूते चुनने में भी मदद करेगा.इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति और प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं, जिन्होंने महताब ट्रेडर्स और पूरे क्षेत्र के लिए इस नई पहल की सराहना की.इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ शशांक शेखर , समाज सेवी सह जदयू नेता रवि राज , कमलेश सिंह , मंटू उपाध्याय, सुधीर कुमार – युवा नेता (रालोसपा), मतिउर्रहमान – बिहार प्रदेश महासचिव (बसपा), सोनू राय, अमित सिंह, अनूप यादव तथा अन्य गणमान्य लोग शामिल थे.






