





नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के करमा गांव में नथुनी ठाकुर के झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से एक चार वर्षीय मासूम लड़के की झुलस कर मौत हो गयी.घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार नथुनी ठाकुर के परिवार के सभी सदस्य काम करने के लिए घर से बाहर गए थे.तभी अचानक इनके झोपड़ीनुमा घर मे आग पकड़ लिया.तेज लपटों को देखकर पास पड़ोस के लोगो ने चिल्लाना शुरू कर दिया.
आवाज सुनकर सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोगों ने आप भी आना शुरू कर दिया तभी पता चला कि घर में चार वर्षीय मासूम लव-कुश हुई सो रहा है. ग्रामीण इसे बचाने का काफी प्रयास किए. फिर भी झुलसने से उसकी मौत हो गयी. घर में रखा गया सभी सामान भी जलकर पूरी तरह से राख हो गया.
मासूम बच्चे की मौत को देख परिजनों में कोहराम मच गया. आसपास के लोगों में भी मातमी सन्नाटा पसर गया.घटना की सूचना मिलते ही सीओ सोहन राम ने जांच का आदेश दिया है. इस घटना के बारे में पूछे जाने पर धनसोई थाना अध्यक्ष कमलनयन पांडेय ने बताया की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

