मजदूरों को अंग वस्त्र देकर समाजसेवी हरेराम ने मनायी होली, आपसी भाईचारा का दिया संदेश






नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के देवढिया गांव निवासी समाजसेवी सह पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी हरेराम कुशवाहा ने गरीब मजदूरों के बीच अंग वस्त्र वितरण कर इनके साथ होली मनायी.होली जैसे रंगोत्सव पर्व के अवसर पर इन्होंने आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि रंग उत्सव का यह पर्व एक प्रकृति पर्व की तरह है, जो फागुन महीने में हम सभी को आपस में मिलने का संदेश देता है.
होली के इन खुशियों को अपनों के साथ समाज के निचले पायदान पर रहने वाले लोगों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए भी यह पर्व मनाते हैं.इसी सोच के साथ इनके बीच यह अंग वस्त्र वितरण किया गया. इस दौरान क्षेत्र के हंकारपुर गांव के बस्ती में यह अंग वस्त्र दिया गया. इस मौके पर उपेंद्र चौधरी, सुरेंद्र सिंह ,बबलू अंसारी, सुनील चौधरी, लाल बाबूराम, मुंशी कुमार, भूषण राम,बबलू पासवान ,रूपेश साह, दया चौहान, अखिलेश राम के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

