Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Government

पेंशनधारी सैनिकों के लिए स्पर्श जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, पेंशन संबंधी समस्याओं का हुआ निदान

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में रक्षा पेंशनरों के पेंशन विसंगतियों के समाधान के लिए स्पर्श जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.पटना के रक्षा लेखा नियंत्रक हिमांशु शंकर, भा०र०ले०से० के सौजन्य से भूतपूर्व सैनिक, वीर नारी एवं विरांगनाओं के पेंशन संबंधी विसंगतियों को दूर करने के लिए स्पर्श आउटरीच किया गया.

रक्षा लेखा उप नियंत्रक विजय कुमार भा०र०ले०से०, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड बक्सर के अधिकारी एवं रे०ले०नि० पटना एवं रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन) प्रयागराज से आए हुए अधिकारियों/कर्मचारियों, बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ बक्सर एवं आई०ई०एस०एम० बक्सर के सहयोग से पेंशनरों एवं उनके आश्रितों के पेंशन संबंधी विसंगतियों का सफलतापूर्वक निपटारा किया गया.

अक्टूबर 2020 में शुरू की गई स्पर्श एक ‘डिजिटल इंडिया’ पहल है. जिसका उद्देश्य देश भर में रहने वाले सशस्त्र बलों के कर्मियों और रक्षा नागरिकों को पेंशन स्वीकृत करने और वितरित करने सहित रक्षा पेंशन के प्रबंधन के लिए एक व्यापक, पारदर्शी और कुशल समाधान प्रदान करना है.भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों, वृद्ध महिलाओं और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों की मदद करने के लिए, जहाँ कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा नहीं है, उनकी समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न स्थानों पर रक्षा पेंशन समाधान योजनाएँ (RPSA) आयोजित की जाती हैं.स्पर्श का प्रशासन रक्षा लेखा विभाग द्वारा प्रयागराज में प्रधान रक्षा लेखा नियंत्रक (पेंशन) के माध्यम से किया जाता है तथा यह तीनों सेनाओं (सेना, नौसेना, वायु सेना) और संबद्ध संगठनों को सेवाएं प्रदान करता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button