मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर खेलकूद का हुआ आयोजन, छात्रों ने दिखायी प्रतिभा



नेशनल आवाज़/बक्सर :- हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर परराजपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कठजा के प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया .इससे पहले उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को मेजर ध्यानचंद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुदामा राम ने बताया कि इनके स्टिक में इतनी जादू थी कि खेल के मैदान में खिलाड़ी दंग रह जाते थे.
अपने खेल के दौरान उन्होंने कभी हार नहीं माना. जर्मनी के मैदान पर खेलते हुए उन्होंने हिटलर जैसे तानाशाह को भी अपनी ओर आकर्षित कर लिया था. इस खेल के प्रदर्शन को देखकर हिटलर ने इन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनने का मौका दिया था. लेकिन देश प्रेम और राष्ट्रभक्ति ने अपने देश के प्रति इन्हें समर्पित कर दिया था. वैसे महान व्यक्तित्व के जन्मदिन पर खेलों का आयोजन होना अपने आप में एक अनूठा पहल है.
खेल हर व्यक्ति के जीवन का एक अंग है जिसे अपनाकर ही व्यक्ति हर दुख को भूलकर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेता है. इसके बाद कबड्डी ,बैडमिंटन, बॉलीबाल सहित कई अन्य खेलों का भी आयोजन किया गया. जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्रा रूबी कुमारी,हैप्पी कुमारी, सोनम,कुमकुम,प्रियंका कुमारी,अंजली कुमारी,काजल कुमारी ,निक्की कुमारी को सम्मानित किया गया.