ज्ञान वर्धक़ क्विज प्रतियोगिता में बिहार सेन्ट्रल स्कूल के छात्रों का रहा जलवा


नेशनल आवाज़ /बक्सर :- सिविल लाइन रोटरी भवन परिसर में रोटरी क्लब के तत्वावधान में लोकप्रिय टीवी शो “कौन बनेगा करोड़पति” के तर्ज पर आधारित ज्ञानवर्धक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें लगभग आधा दर्जन प्रतिष्ठित विद्यालयों के दर्जनों प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.जिसमें बिहार सेंट्रल स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय का मान-सम्मान भी बढ़ाया.
प्रतियोगिता में विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं में आस्था कुमारी, रक्षा कुमारी, ऋषिकेश कुमार एवं विकास कुमार शामिल रहे. प्रतियोगिता के समापन पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेता छात्रों को रोटरी क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. सी.एम. सिंह एवं रोटरी क्लब बक्सर के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम द्वारा पुरस्कृत किया गया.
रोटरी क्लब के सदस्यों ने छात्रों की ज्ञान क्षमता, आत्मविश्वास और टीम वर्क की सराहना की.छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर बिहार सेंट्रल स्कूल के सचिव सरोज सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी विजेता विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी.उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास को भी मजबूत करती हैं. साथ ही उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी इसी तरह मेहनत और लगन से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.






