जलप्रपात एवं भौगोलिक दृश्य का अवलोकन करेंगे बिहार सेंट्रल स्कूल के छात्र


नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के बिहार सेंट्रल स्कूल के बच्चों का जत्था शैक्षणिक परिभ्रमण गुरुवार को स्कूल परिसर से हर्षोल्लास के साथ रवाना हुआ. परिभ्रमण दल में कक्षा पाँचवीं से दसवीं तक के कुल 85 छात्र शामिल हुए.जिन्हें स्कूल बस से देवदरी व राजदरी अभ्यारण्य तथा जलप्रपात के प्राकृतिक दृश्यों के अवलोकन हेतु भेजा गया.विद्यालय के सचिव सरोज सिंह ने बताया कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों में सामाजिक बोध, समूह भावना और नवाचार को बढ़ावा देते हैं.
उन्होंने कहा कि परिभ्रमण का उद्देश्य बच्चों के जीवन मूल्यों में व्यापक दृष्टिकोण का विकास करना है. जिससे वे अधिक परिपक्व और उन्नत सोच के साथ समाज के प्रति उत्तरदायी बन सके.यात्रा के प्रति उत्साह व्यक्त करते हुए वर्ग दशम की छात्रा रोशनी सिंह ने कहा कि ऐसे भ्रमण सामाजिक ज्ञान बढ़ाने में अत्यंत सहायक होते हैं. वर्ग नवम की छात्रा शीतल कुमारी ने बताया कि यह परिभ्रमण उन्हें आत्मऊर्जा प्रदान करता है और जीवन में मार्गदर्शक की तरह प्रेरणा देता है.शैक्षणिक परिभ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को प्रकृति, पर्यावरण तथा वन्यजीव संरक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की जाएगी. विद्यालय प्रबंधन ने पूरी यात्रा के लिए सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए हैं.





