भाषण एवं क्वीज प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा बुद्धिजीवियों ने सावित्रीबाई फुले एवं फातिमा शेख को किया याद
नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर के मठिया मोहल्ला में भारतीय पिछड़ा शोषित संगठन के तत्ववाधान में सावित्रीबाई फुले तथा फातिमा शेख की जयंती मनाई गयी. जिसकी अध्यक्षता विनय शंकर यादव एवं संचालन अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने की. कार्यक्रम के आरंभ में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर गगन भेदी नारे लगाए गए. आयोजित समारोह में वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि सावित्रीबाई फूले भारतीय समाज में महिलाओं की शिक्षा जननी है. संघर्ष पर चर्चा करते हुए कहा कि इन्होंने शिक्षा से वंचित भारतीय पिछड़ा समाज को शिक्षित करने के लिए स्कूल खोला एवं बच्चे बच्चियों को पढ़ना प्रारंभ किया.
विषम परिस्थितियों में इन्हें बहुत काफी परेशानियों का सामना झेलना पड़ा. सामाजिक स्तर पर इन्हें कोपभाजन का भी शिकार होना पड़ा. बावजूद इन्होंने हिम्मत नहीं हारा. शिक्षा की लौ जलती रही.जिसमें फातिमा शेख ने भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. छत्रपति शाहूजी महाराज ने जहां गांव वहां स्कूल का नारा दिया और अपने राज्य में इस कार्य रूप में परिलक्षित भी किया .संत गोडसे बाबा ने कहा कि शिक्षा के लिए थाली बेचना पड़े तो बेंच दो हाथ पर रोटी रख कर खा लो. जो शिक्षा की लौ इन लोगों ने जलाई थी आज वह पूरे देश में दिखाई दे रहा है.
हर क्षेत्र में आज महिलाएं आगे बढ़ रही है. इस अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता एवं क्वीज प्रतियोगिता भी कराया गया. जिसमें भाषण प्रतियोगिता में अंकिता कुमारी प्रथम, रानी कुमारी द्वितीय, एवं लुसी कुमारी तृतीय स्थान पर रही.क्वीज प्रतियोगिता में रानी कुमारी, प्रीति कुमारी, सोनाली, राजश्री जायसवाल द्वितीय स्थान पर रही, लुसी, नंदिनी, पार्वती,प्रिया, कुसुम एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बंटी, प्रियंका, संजना,नुजहत, चांदनी ,अंकित ,प्रिया कुमारी रही.जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.इस मौके पर गणपति मंडल, जनार्दन सिंह ,जुनैद आलम, रुस्तम ,प्रोफेसर बैजनाथ सिंह, बद्रीनाथ पाल ,रामबचन बौद्ध, अनीता यादव ,सुरेंद्र सिंह ,ललन सिंह, रामजी प्रसाद केसरी, विसवा यादव, राजेश सिंह ,रमाकांत राम, हरेंद्र राम, बबलू यादव ,नागेंद्र प्रसाद सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.