जिला स्तरीय मशाल खेल कूद में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा,800 मीटर दौड़ में राजपुर की रूबी रही अव्वल



नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर के एमपी उच्च विद्यालय एवं किला मैदान खेल मैदान परिसर में खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना तथा शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा खोज जिला स्तरीय “मशाल” खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. उद्घाटन समारोह में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

राजपुर के प्रखंड के रघुवंशी कुंवरी प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय बैंड की धुन बजाकर मार्च पास्ट में सबको आकर्षित कर दिया.इंदिरा हाई स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत कर माहौल को ऊर्जा से भर दिया, जबकि अन्य छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से दर्शकों का मन मोह लिया.जिला पदाधिकारी ने रिबन काटकर फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत की और किक लगाकर खेल का शुभारंभ किया.

पहले दिन एथलेटिक्स और फुटबॉल मुकाबलों का रोमांच देखने को मिला. एथलेटिक्स में लंबी कूद, 60 मीटर, 100 मीटर, 600 मीटर और 800 मीटर दौड़ के विभिन्न आयु वर्गों के फाइनल मुकाबले हुए, जिनमें कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा. जिसमें 800 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में राजपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कठजा की छात्रा रूबी कुमारी ने जिले स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया. जिनकी सफलता पर विद्यालय के शिक्षक सुदामा प्रसाद,शिक्षक नेता ब्रजेश राय एवं अन्य लोगों ने बधाई देते हुए कहा कि यह बिटिया आगे और नाम रौशन करेगी.
पहले दिन के विजेता खिलाड़ी
लंबी कूद U-14 बालक: आदित्य कुमार (उ. मा. वि. चुन्नी)
लंबी कूद U-14 बालिका: अंशु सिंह (म. वि. ओरापपुर, नवानगर)
लंबी कूद U-16 बालक: राजन कुमार (म. वि. गंगौली, सिमरी)
लंबी कूद U-16 बालिका: नंदिनी कुमारी (उ. वि. बराढ़ी, ब्रह्मपुर)
60 मीटर दौड़ U-14 बालक: मनीष कुमार यादव (सिमरी)
60 मीटर दौड़ U-14 बालिका: प्रियांशु कुमारी (ब्रह्मपुर)
100 मीटर दौड़ U-16 बालक: सौरभ कुमार (सिमरी)
100 मीटर दौड़ U-16 बालिका: रेखा कुमारी (ब्रह्मपुर)
600 मीटर दौड़ U-14 बालक: राजरौशन यादव (बक्सर)
600 मीटर दौड़ U-14 बालिका: खुश्बू कुमारी (बक्सर)
800 मीटर दौड़ U-16 बालक: पवन पांडेय (नवानगर)
800 मीटर दौड़ U-16 बालिका: रूबी कुमारी (राजपुर)
सभी विजेता खिलाड़ियों को वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर ने मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया.प्रतियोगिता को सफल बनाने में कई शारीरिक शिक्षा शिक्षक और सामान्य शिक्षकों की अहम भूमिका रही, जिनमें अशोक कुमार, मदन राम, सत्येंद्र सिंह, लालसाहब सिंह, सुनील सिंह,अश्वनी राय, संजय राय,अभिषेक सिंह, मु. मुस्लिम, मोहन सिंह, अनिल कुमार पाल, वशिष्ठ प्रसाद,त्रिलोकीनाथ तिवारी, राजू कुमार, अखिलेश पांडेय, राकेश रंजन उपाध्याय, रवि प्रकाश, रवि कुमार, राजेश राय,संजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार,रंजीत लाल, दयाशंकर पाल, सत्येंद्र सिंह यादव, सावित्री यादव, शमा परवीन, ऊषा मिश्रा सहित कई लोगों का विशेष योगदान रहा.प्रतियोगिता 13 अगस्त तक चलेगी, जिसमें विभिन्न खेल विधाओं में जिले भर के उभरते खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.