शिक्षक की विदाई पर छलका दर्द ,छात्रों ने की पुष्प वर्षा

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उतड़ी कला के प्रधानाध्यापक रहे रमेश कुमार राम के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें सेवानिवृत शिक्षक को भावभीनी विदाई दी गयी.जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक मुसाफिर प्रजापति व संचालन धनंजय मिश्र ने किया.शिक्षक विनोद पांडेय ने कहा कि गुरु देश के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है.
स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में आप सभी सहयोग करें.शिक्षक नेता संजय उपाध्याय ने कहा कि इस विद्यालय को संवारने वाले उदयनारायण मिश्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.यह विद्यालय इस क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहा है.इसे और आगे तक बढ़ाये.शिक्षक इस समाज को नई दिशा देने का काम करते है.जिसमें अभिभावकों को सहयोग करने की जरूरत है.मुखिया आनंद प्रकाश सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही बेहतर समाज का निर्माण होता है.पूर्व मुखिया शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि बच्चों को स्कूल प्रत्येक दिन भेंजे.शिक्षा से ही सब कुछ हासिल किया जा सकता है.मकरध्वज सिंह विद्रोही ने कहा कि शिक्षक कभी सेवा निवृत्त नहीं होते.
समय पर मार्गदर्शन करते रहे.छात्रों से कहा पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.सेवा निवृत्त प्रधान शिक्षक रमेश राम ने अपने गजल के माध्यम से भाव को विभोर कर दिया.संदेश में कहा कि सभी बच्चे फूल की तरह मुस्कुराते रहे.विभिन्न स्कूल से पहुंचे शिक्षकों ने उनके सेवा कार्य में किये गए कार्यो का उल्लेख किया. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक के सम्मान में विदाई गीत गाकर उन्हें विदा किया.शिक्षकों ने कहा कि रमेश कुमार राम का चरित्र पुष्प के सामान रहा है. वे अपने सेवा काल में सबको सामान रूप से ज्ञान से अभिसिंचित किया. वे अपने जीवन में विद्यालय में समय के पाबन्द रहने वाले शिक्षक रहे.
सभी शिक्षक व शिष्यों ने अपने प्रिय गुरु को अंग- वस्त्र व पुष्पहार से सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक सुदामा राम, मनोरमा कुमारी, मो असजद,उमाशंकर सिंह,अनुज सिंह,मनोज कुमार ,कुमारी वंदना,मो आसिफ,अनु कुमारी, संजना कुमारी के अलावा सभी शिक्षक एवं छात्रों ने इन्हें पुष्प वर्षा कर विदाई किया.






