प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्रों को किया गया सम्मानित,प्रतियोगी परीक्षा संबंधी दी गयी जानकारी











नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर पंचायत चौसा अंतर्गत यादव मोड़ स्थित विक्रमादित्य गीता मिश्र उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को विद्यालय के इन्टर पास 2025 के मेधावी छात्र / छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह सह प्रशासनिक भवन का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया.
विद्यालय के अध्यक्ष गीता प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित उक्त समारोह का उद्घाटन सदर विधायक संजय कुमार तिवारी की पत्नी अनुराधा देवी द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन धनंजय पाण्डेय ने की. मुख्य अतिथि अनुराधा देवी द्वारा प्रशासनिक भवन का उद्घाटन फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
तत्पश्चात् मुख्य अतिथि ने इंटर पास 40 मेधावी छात्र/छात्राओं को मेडल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया. सम्मान पाकर छात्र काफी ख़ुश दिखे. कार्यक्रम में प्राचार्य अरुण मिश्र, भुवनेश्वर उपाध्याय, शारदा देवी, विपीन बिहारी, सुरेश प्रसाद, शिवाकांत पाण्डेय, सीपू लाल श्रीवास्तव, रंगनाथ चौबे, कवीन्द्र पाठक, कामेश्वर नाथ पाण्डेय, मुन्ना पाण्डेय, जितेंद्र मिश्रा, अनुराधा कुमारी, दिव्या कुमारी सहित सैकड़ों छात्र व अविभावक मौजूद रहे.