मैट्रिक इंटर की वार्षिक परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित






नेशनल आवाज़/ बक्सर :- राजपुर प्रखंड के समुहता गांव में एडवांस लर्निंग इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कोचिंग के निदेश कश्यप सोनू सर ने किया. मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष मीना सिंह कुशवाहा ने छात्रों को संबोधित कर कहा कि किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है.जिसके लिए काफी मेहनत करने की जरूरत है.

यह काफी खुशी की बात है कि ग्रामीण क्षेत्र में पढ़कर यहां के छात्रों ने सफलता को हासिल किया है. मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ. इस बार मैट्रिक की परीक्षा में सफल होने वाले इस कोचिंग के छात्र व छात्रा रागनी कुमारी 434 अंक ,अंकित कुमार 424 अंक,नीरज कुमार 406 अंक, अभिषेक कुमार 406 अंक,संजना कुमारी 402 अंक, पूनम कुमारी 397 अंक,प्रीति कुमारी 358 अंक,हिमांशु कुमार 349 अंक से सफलता को हासिल किया है.
वहीं इंटर में डिंपल कुमारी 425 अंक ,अंकित कुमार 396 अंक, रौशनी कुमारी 377 अंक ,संन्या कुमारी 376 अंक,भूमिका कुमारी 376 अंक से सफलता को हासिल किया है.इन सभी को सम्मानित किया गया.इस मौके पर बबन सिंह कुशवाहा (शिक्षक),इंदु देवी (भाजपा नेत्री),सरपंच नीलम देवी,पूर्व जिला परिषद अखिलेश कुशवाहा,सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना सिंह ,श्रवण कुमार मनोज सिंह, प्रेमचन्द सिंह, अजय कुमार, सुमन कुमार, अरुण कुमार, चंदन कुमार, शुशील सिंह,धनु कुमार ,प्रीतम कुमार, अंकित कुमार, रितेश कुमार, हिमांशु कुमार,गोलू कुमार के अलावा अन्य लोगों ने भी छात्रों के हौसले को बुलन्द किया.