तारा शिव शंकर कॉलेज में शुरू हुई स्नातक सेमेस्टर तीन की परीक्षा

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के तियरा स्थित तारा शिव शंकर डिग्री कॉलेज में स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू कर दी गई.वीर कुंवर सिंह विश्वाविद्यालय के निर्देश के आलोक में परीक्षा की पहली पाली में आयोजित परीक्षा केंद्र पर विभिन्न जगहों से पहुंचे सैकड़ो परीक्षार्थियों की गहन जांच पड़ताल कर परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति दी गई.पहली बार सुदूर क्षेत्र में होने वाले परीक्षा को लेकर छात्रों में भी काफी उत्साह रहा .
इस केंद्र पर आयोजित इस परीक्षा के लिए वीक्षक भी समय पर मौजूद रहे.कॉलेज के प्राचार्य धनंजय कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी चार दिसंबर तक चलने वाली इस परीक्षा के पहले दिन प्रतिष्ठा एवं सामान्य विषय के लिए हिंदी , इतिहास ,भूगोल ,राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान ,अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान ,अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गई. जिसमें पहले दिन 254 छात्राओं ने भाग लिया. जबकि चार छात्र अनुपस्थित रहे. प्राचार्य ने बताया कि सभी परीक्षा नियम के अनुरूप ली जा रही है.






