सक्षमता परीक्षा की सोच से शिक्षक की हुई मौत शिक्षकों ने व्यक्त की शोक संवेदना
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के खोरैठा प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक विनोद कुमार सिंह की सोमवार की शाम हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के तरफ से जारी निर्देश के बाद सक्षमता परीक्षा को लेकर यह काफी चिंतित चल रहे थे.
43 वर्षीय विनोद कुमार सिंह के घर में एक भाई एवं दो पुत्र हैं.विगत छह वर्ष पूर्व ही उनकी पत्नी का भी देहांत हो गया है. बहुत वर्ष पहले ही इनके सर से माता-पिता का भी साया उठ चुका है. ऐसे में उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इनके निधन की खबर से शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई. शिक्षक धनंजय मिश्र, सिकंदर सिंह, संजीव कुमार, उमेश उपाध्याय ,विपिन कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त कर गहरा दुःख प्रकट किया है.बिहार सरकार द्वारा शिक्षा में सुधार के लिए लगातार नए-नए नियम बनाए जा रहे हैं. जिससे शिक्षक काफी परेशान है. सरकारी नियमों के अनुसार ही इन शिक्षकों की बहाली की गई थी. जिसमें से अधिकतर शिक्षक की उम्र लगभग 40 के पार हो चुके हैं. इन शिक्षकों को भी काफी चिंता सता रही है.