टीबीटी के मंच पर सम्मानित हुए बक्सर के शिक्षक, मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए मिला सम्मान




नेशनल आवाज़/बक्सर :- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर के तरफ से राजपुर सहित जिले भर के 12 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. पहली बार प्रमंडल स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में पटना एवं मुंगेर प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले लगभग 12 जिलों के चयनित 200 शिक्षक-शिक्षिकाओं के सम्मान में हरदास जैन महाविद्यालय परिसर आरा में इस कार्यक्रम आयोजन किया किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि जैन कॉलेज के प्रधानाचार्य, भोजपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं विशिष्ट तिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भोजपुर के अलावा कई अन्य अतिथियों की मौजूदगी में यह सम्मान दिया गया.

जिसमें राजपुर के खीरी उर्दू प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनंजय मिश्रा,डुमराँव प्रखंड के उर्दू प्राथमिक विद्यालय सरैंया के शिक्षक तबरेज़ आलम मकबूल अंसारी ,अमित सिंह अजीत कुमार ,सिंह ,सुरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह स्नेहलता कुमारी, मंजू कुमारी अमृता कुमारी, हरेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया. इसके संस्थापक डॉक्टर कुमार गौरव ने शिक्षकों को नवाचारी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए यह बेहतरीन कदम उठाया है. जिसके माध्यम से द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर अर्थात मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा द्वारा आयोजित यह एक ऐसा मंच है.
जिसमें शिक्षक अपने विद्यालय में नवाचार एवं अन्य रोचक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को आनंददायी माहौल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विद्यालय अवधि के पश्चात भी इस मंच से जुड़े शिक्षक फेसबुक पेज पर ऑनलाइन कक्षा लेते हैं. जिससे बच्चों को विशेष लाभ मिलता है. कोरोना काल की अवधि से ही मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा के माध्यम से इस मंच से जुड़े शिक्षक बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षा का आयोजन करते आ रहे हैं.
जिस मंच से जुड़े शिक्षक लगातार अपने विद्यालय की गतिविधि को इस मंच पर साझा करते हैं. जिससे अन्य शिक्षक भी नई-नई तकनीक, नवाचार एवं रोचक गतिविधि से रूबरू होते हैं. जिससे बच्चों के शिक्षा में बढ़ोतरी हो रही है.इस मंच से जुड़े शिक्षकों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को यह सम्मान दिया गया.जिन्हें अन्य शिक्षकों ने भी इन्हें बधाई दिया है.