शिक्षकों ने पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प, बढ़ते तापमान पर जतायी चिंता






नेशनल आवाज़/बक्सर :- डायट डुमरांव में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों द्वारा पर्यावरण सुरक्षा के जागरूकता के निमित शुक्रवार को प्राचार्य एवं व्याख्याता गण के साथ मिलकर डायट परिसर में पौधारोपण किया गया.प्राचार्य विवेक कुमार मौर्य ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेवारी है.हमें पर्यावरण के महत्व को समझते हुए अधिक से अधिक पौधा रोपण करना चाहिए. आसा पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक शिक्षक विपिन कुमार ने कहा कि हमें धरती माता का हरित श्रृंगार करके धरती पे जीवन को बचाने हेतु संकल्पित होना होगा.
आज चारों तरफ हम धरती माता के हरित आवरण को मिटा कर कंक्रीट की दीवार खड़ी करने में लगें है.जिसका प्रतिफल अत्यधिक गर्मी और जल की कमी के रूप में दिख रहा है. यदि हम सचेत नहीं हुए तो धरती पर जीवों का जीवन दादी नानी की कहानी बन जाएगा. विपिन कुमार ने आगे कहा कि यदि हम बक्सर की बात करें तो बक्सर का तापमान जिस तरह से बढ़ रहा है वो हमारे लिए अत्यंत सोचनीय है. हम पिछली गर्मी तो किसी तरह झेल लिए.लेकिन आने वाली गर्मी कैसे झेलेंगे ये बहुत ही सोचनीय है.
इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधा लगाने के साथ-साथ उसे बचाने का संकल्प लेना होगा. मौके पर व्याख्याता अजीत कुमार , सूर्य प्रकाश गुप्ता, सहदेव प्रसाद ,योग शिक्षक संजय कुमार , सुधीर कुमार, शिक्षक शिवजी दुबे , रमेश चंद्र ,इंद्रजीत वर्मा , मंतोष कुमार , ओमप्रकाश, कृष्णा गुप्ता ,पूजा कुमारी ,रश्मि अग्रवाल , अंजू कुमारी ,विजय शंकर राय, कुमार गजेंद्र , अशोक पासवान ,प्रमोद कुमार सहित कई अन्य लोग शामिल रहे.