राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के लिए शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के बीआरसी सभा कक्ष में चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शत्रुंजय कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.जिसमें जानकारी देते हुए चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि आगामी 16 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एक से 19 वर्ष के बच्चों को अल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी.
19 सितंबर को मॉप अप दिवस अभियान के दूसरे चरण में शेष बचे बच्चों को दवा दिया जाएगा .जिसके लिए आशा कार्यकर्ता उन बच्चों एवं किशोर किशोरियों का सर्वे करेंगे जो स्कूल में नामांकित नहीं है, या स्कूल नहीं जाते हैं. प्रशिक्षक प्रदीप केवट, गांधी फेलो, पिरामल ,बीसीएम सत्येंद्र कुमार ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन एवं वीडियो के माध्यम से कृमि मुक्ति दिवस के महत्व ,कृमि संक्रमण के लक्षण, इसके प्रभाव बचाव के उपाय एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर इसके व्यापक प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दिया.
चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान कृमि संक्रमण से बच्चों को मुक्त करना है. ताकि उनके समग्र स्वास्थ्य में सुधार हो. कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.
इसलिए अभियान के माध्यम से व्यापक स्तर पर बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इस मौके पर सभी शिक्षक तथा यूनिसेफ से प्रखंड मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर राहुल कुमार,शिक्षक राजीव रंजन के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.