ऑटो पलटने से दस लोग हुए घायल ,मवेशी बचाने के दौरान हुआ हादसा
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के डुमरांव में अनियंत्रित ऑटो पलटने से इस पर सवार लगभग 10 लोग घायल हो गए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए कोरान सराय से आ रही एक ऑटो टेढ़की पुल के समीप मवेशी को बचाने के दरम्यान अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में ऑटो में सवार दस लोग जख्मी हो गये.सभी घायलों को राहगीरों की मदद से अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया.
जहां सभी का इलाज चल रहा है.ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय मां डुमरेजनी मंदिर में किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए अन्य रिश्तेदारों से भरी ऑटो कोरानसराय से आ रही थी. जैसे ही इसकी ऑटो टेढ़की पुल के समीप पहुंची इसी समय रोड पर अचानक एक मवेशी आ गई.जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. ऑटो पलटते ही रोड पर अफरा तफरी मच गया. सभी लोग चीखने चिल्लाने लगे. जिसकी आवाज सुनकर पास पड़ोस से जुटे लोगों ने इन सभी को अस्पताल पहुंचाया.घायलों में रेंका गांव निवासी श्रीभगवान यादव(70 वर्ष), कोरानसराय निवासी राधामुनि (30 वर्ष), श्रृष्टि (7 वर्ष), शिवानी (5 वर्ष), पायल (7 वर्ष), राजनंदी (50 वर्ष), मुन्नी देवी (55 वर्ष), राधा देवी (55 वर्ष), सपना (9 वर्ष), वंदना कुमारी (25 वर्ष) के रूप में हुई है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.