रामरेखा घाट के पास युवक का मिला शव, पुलिस एसएफएल टीम के साथ कर रही जांच
नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर थाना क्षेत्र के रामरेखा घाट के पूर्वी छोर पर बृहस्पतिवार की सुबह एक युवक का शव देखा गया.जिसकी पहचान मुसाफिर गंज निवासी नवीन कुमार राय के रूप में की गई है. इस घटना की खबर फैलते ही इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.देखते ही देखते सैकड़ो की तादाद में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई .मौके पर पहुंची पुलिस व एसएफएल की टीम ने जांच शुरू कर दिया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुसाफिर गंज निवासी बबन राय के पुत्र नवीन कुमार राय बुधवार की देर शाम कहीं पार्टी में जाने के लिए घर से निकले थे.देर रात तक जब वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनके मोबाइल पर फोन किया जो कुछ देर तक रिंग होने के बाद मोबाइल बंद हो गया. सुबह शव की जब चर्चा हुई तो परिजनों ने जाकर रामरेखा घाट के पास इसकी पहचान की. मृतक के भाई राकेश कुमार ने बताया कि यह एक शादीशुदा व्यक्ति हैं. जिसका एक पुत्र है.
घटना स्थल पर नगर थाना पुलिस के साथ डीएसपी धीरज कुमार भी एफएसएल टीम के साथ पहुंचे और जांच आरम्भ कर दिया गया.नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया की प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक लग रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा.