स्कूल जा रही बस पानी भरे गढ्ढे में पलटी,छात्र-छात्रा हुए घायल




नेशनल आवाज़/बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के चौबे की छावनी सरेंजा-पुरेन्दा पथ पर कठतर गांव के समीप छात्रों को स्कूल लेकर जा रही बस पानी भरे गढ्ढे में पलट गयी.जिस पर सवार लगभग 20 छात्र घायल हो गए.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कैम्ब्रिज स्कूल की बस कई जगहों पर जाकर बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी.
जैसे यह बस स्कूल कैंपस के नजदीक पहुंचती उससे पहले कठतर गांव के समीप अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गयी. घटना होते ही अफरा तफरी मच गया.बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया.कुछ ही देर में बच्चों को बाहर निकालकर तत्काल चौसा सीएचसी भेंजा गया.चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.इस घटना की खबर मिलते ही बच्चों के अभिभावक स्कूल के पास पहुंचकर हंगामा करने लगे.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चौसा निवासी वर्ग दो के छात्र रितेश (7 वर्ष), शिवम (13 वर्ष), विपुल कुमार (10 वर्ष) और चौसा नरायणपुर की दिव्या चौबे (13 वर्ष) का इलाज चल रहा है.आक्रोशित परिजनों ने चालक की लापरवाही के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया.घटना स्थल पर पहुंचे जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने घायलों का हालचाल लिया और स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा की.इन्होंने कहा कि दोषी बस चालक और लापरवाह स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. प्रशासन को आगाह किया की निजी स्कूलों की बसों की नियमित जांच कर सुरक्षा मानकों का पालन करें.