Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
previous arrow
next arrow
others

चौसा युद्ध स्थल को पर्यटन केंद्र बनाने की अवश्यकता : शैलेन्द्र गढ़वाल

नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के चौसा स्थित ऐतिहासिक युद्ध स्थल का भ्रमण करने के लिए पहुंचे अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल ने इसका निरीक्षण किया.इन्होंने कहा की वीरों की भूमि के रूप में प्रसिद्ध बक्सर जिले में पर्यटन विकास और आदिवासी हितों को लेकर गंभीर पहल की आवश्यकता है. जनजातीय क्षेत्रों के लगातार भ्रमण के दौरान यह सामने आया है कि जिले में कई ऐसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल हैं.

जिन्हें संजोने और समुचित रूप से विकसित करने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि चौसा वह ऐतिहासिक स्थल है, जहां वर्ष 1539 में मुगल शासक हुमायूं और शेरशाह सूरी के बीच ऐतिहासिक युद्ध हुआ था. कर्मनाशा और गंगा नदी के संगम पर स्थित यह स्थल आज भी अपनी पहचान और विकास की प्रतीक्षा कर रहा है. यदि इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाए तो यहां देश-विदेश से पर्यटकों के आने की व्यापक संभावनाएं बन सकती हैं. जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

इस दौरान अनुसूचित जनजातीय आयोग सदस्य राजू खरवार, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, गोंडवाना सभा के रामजीत गोंड़, रामप्रवेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button