शादी के रंग में पड़ा भंग रिश्तेदार के घर आए दो युवकों की हुई मौत






नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में अपने रिश्तेदार के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने आए दो युवकों की ट्रेन से कटकर हुई दर्दनाक मौत के बाद शादी के रंग में भंग पड़ गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र के पनसेरवा गांव निवासी 20 वर्षीय अर्जुन कुमार राम एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र बक्सर के लक्ष्मीपुर गांव निवासी 21 वर्षीय रितेश कुमार दोनों शुक्रवार की सुबह पवनी करमपुर हाल्ट के पास टहलने गए थे.तभी इन लोगों के मन में रेलवे ट्रैक पर रील बनाने की योजना आई. इसी समय अचानक तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से इन दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
ग्रामीणों ने बताया कि लक्ष्मीपुर गांव में अर्जुन अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने के लिए आया हुआ था.सुबह टहलने गए युवक ने कान में ईयर फोन लगा रखा था. जिसे समझ ही नहीं आया कि रेल की पटरी पर कोई गाड़ी आ सकती है.अपने बात में ही ही उलझे थे. तब तक ट्रेन ने अपने चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं घटना के बाद लक्ष्मीपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. जिसके घर शादी थी वहां भी मातमी माहौल छा गया है. दूर-दूर से आने वाले रिश्तेदारों में काफी मायूसी छायी हुई है.

