शिक्षा से ही देश का होगा विकास : संजीव पूर्व एमएलसी ने पुस्तकालय भवन का किया उदघाटन
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के बक्सर प्रखंड अंतगर्त प्लस टू उच्च विद्यालय पुलिया में नवनिर्मित पुस्तकालय भवन का उद्घाटन पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने किया. छात्र- छात्राओं को संबोधित कर इन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई बहुत जरूरी है. जिसके लिए हम सभी को अपने मन से पढ़ने की जरूरत है. बगैर शिक्षा प्राप्त किये देश एवं समाज का विकास नहीं होगा.देश एवं दुनिया में नई टेक्नोलॉजी एवं हर क्षेत्र में आगे बढ़ने में शिक्षा ही एक अहम कुंजी है. इस विद्यालय परिसर में पुस्तकालय हो जाने से यहां के छात्रों को आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगा.
अपनी विषय की पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित भी जानकारी प्राप्त करेंगे.इस पुस्तकालय में समाज एवं साहित्य को बढ़ावा देने वाली किताबें भी रहेगी.जिससे सीख लेकर आगे बढ़ सकते हैं.इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डा॰ अभय कुमार पाण्डेय, जिला सचिव शंकर प्रसाद, सर्वसुलभ शिक्षक नेता ब्रजेश राय, अनुमंडल सचिव लक्ष्मण सिंह, उच्च विद्यालय कथराईं के प्रभारी प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार, उच्च विद्यालय बसुधर के शिक्षक चंदन कुमार मौजूद रहे.इसके अलावा उच्च विद्यालय हकीमपुर एवं उच्च विद्यालय कैथना गए.जहां शिक्षकों की समस्याओं से रूबरू हुए.इन विद्यालयों में भी अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.इस दौरान प्रधानाध्यापक उमेश सिंह,कैथना के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर पाल के अलावा अन्य लोगों ने भव्य स्वागत किया.