हैवान पति ने पत्नी एवं दो बच्चों को खनती से मारकर की हत्या मानवता को किया शर्मसार
नेशनल आवाज़ :- आरा (भोजपुर) जिले में एक हैवान पति ने अपनी पत्नी व दो मासूम बच्चों को खनती से मारकर कर दिया है.मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना ने सबको मर्माहत कर दिया है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आरा(भोजपुर ) जिला के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में पारिवारिक विवाद में गांव के ही लालू यादव का पत्नी सीमा देवी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.जिसके बाद वह आपा खो दिया और खनती उठाकर पत्नी पर ऐसा हमला किया कि उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. पत्नी की हत्या करने के बाद उसने अपने हाथों अपनी 8 साल की बेटी सौम्या और 10 महीने के बेटे का भी खनती से मारकर मौत के घाट उतार दिया.
घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची.मामले की जांच में जुटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी लालू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है.
बताया जाता है कि आरोपी लालू यादव मानसिक रूप से विक्षिप्त है.लालू यादव और सीमा देवी के चार बच्चों में ये दो बच्चे थे जिसकी हत्या पिता ने अपने हाथों कर दी.जबकि एक बेटा और एक बेटी अपनी बुआ के घर गया हुआ था जिसके कारण उन दोनों की जान बच गयी.यदि वो दोनों भी घर पर रहते तो लालू यादव उन्हें भी मौत के घाट उतार देता. दिल को दहला देने वाली इस घटना ने मानवता को पूरी तरह से शर्मसार कर दिया है.