डीलर संघ ने एमओ का सम्मान के साथ की विदाई



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के किसान सभागार में जन वितरण प्रणाली संघ के तत्वावधान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष ललन सिंह एवं संचालन राजेश सिंह ने किया. इस दौरान विगत कई वर्षों से कार्यरत प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी धर्मवीर भारती के स्थानांतरण के बाद उनके सम्मान में यह कार्यक्रम किया गया.
जिन्हें बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. संघ के सदस्यों ने उनके कर्तव्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र के विभिन्न गांव में रहने वाले गरीब परिवारों को सरकार के तरफ से चलाई जा रही सभी योजनाओं का भरपूर लाभ दिया गया है. जो लोग राशन कार्ड से वंचित रह गए थे.
उन्हें शिविर एवं अन्य माध्यम से कार्ड बनाकर निर्गत कर दिया गया है. जिन्हें आयुष्मान कार्ड एवं कई अन्य सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है.एमओ धर्मवीर भारती ने कहा कि यहां के कर्मियों ने काफी सहयोग किया.उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसी तरह से अपना सहयोग कर सरकार के योजनाओं को गति देने में काम करेंगे. इस विदाई की बेला में कई लोग भावुक भी हो गए.इस मौके पर डीलर मोहन राय, मोहम्मद ताज, हरिहर सिंह, प्रतीक सिंह, नंदजी सिंह, रिंकू देवी,नीलम देवी ,छेदी राम ,सुरेश पासवान, जय राम सिंह, अभिषेक राम,उमेश कुशवाहा के अलावा कई अन्य लोग मौजूद रहे.