करोड़ो रूपये की लागत से जिले का होगा विकास,12 योजनाओं को मिली स्वीकृति






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रगति यात्रा 2025 से संबंधित प्रेस वार्ता की गयी.इन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 15.02.2025 को बक्सर जिला अंतर्गत प्रगति यात्रा के दौरान कुल 12 योजनाओं की घोषणा की गई थी.राज्य सरकार द्वारा कुल सभी 12 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति रिकॉर्ड समय में दिनांक 25.02.2025 तक प्रदान की गयी.इन 12 योजनाओं के लिए 122439.118 लाख रुपये (एक हजार दो सौ चौबीस करोड़ उन्तालीस लाख ग्यारह हजार आठ सौ रुपए) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है.
गोलंबर से ज्योति चौक तक होगा चौड़ी सड़क
गोलबंर से ज्योति चौक भाया बस स्टैंड पथ के चौड़ीकरण (4-लेन) एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए कुल राशि- 4152.985 लाख रुपए (41 करोड़ 52 लाख 98 हजार 500 रुपए) की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई. बक्सर शहर को NH 922 से जोड़ने हेतु यह एक मात्र पथ है. वर्त्तमान में ज्योति चौक से बक्सर गोलम्बर पथ संर्कीण होने के कारण शहर में प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है. सरकार द्वारा इस निर्णय से नगर परिषद, बक्सर क्षेत्र अंतर्गत जाम की समस्या का निदान होगा. बक्सर में रामरेखा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा में सुगमता एवं सुविधा मिलेगी. स्थानीय क्षेत्र का विकास एवं पर्यटन में बढ़ोतरी होगी.
बक्सर-कोईलवर गंगा तटबंध के कि0मी0 0.00 से कि0मी0 51.72 के बीच तटबंध के सुदृढ़ीकरण, कालीकरण तथा सुरक्षात्मक कार्य के लिए कुल 18126.863 लाख रूपये
(एक सौ इक्यासी करोड़ छब्बीस लाख छियासी हजार तीन सौ रूपये मात्र) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है.गंगा नदी के किनारे तटबंध में प्रायः कटाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. सरकार द्वारा इसनिर्णय से तटबंध के सुदृढ़ीकरण एवं मजबूतीकरण से बाढ़ के दिनों में कटाव से सुरक्षा प्राप्त होगा. सिमरी, चक्की एवं ब्रह्मपुर प्रखण्ड के बाढ़ प्रवण क्षेत्र में आपदा के दौरान राहत पहुँचाने में उपयोगी साबित होगा.बक्सर जिले के दूरस्थ तटबंध वाले इलाके जैसे उमरपुर, केशोपुर, गंगौली, जवही, अमौर आदि को जिला मुख्यालय से सीधी संपर्कता प्रदान होगी. तटबंध के किनारे रहने वाले क्षेत्र का व्यवसायिक विकास होगा. बक्सर से डुमरांव अनुमंडल जाने हेतु एक सुगम वैकल्पिक मार्ग प्रदान होगा.
बक्सर जिलान्तर्गत उद्वह सिंचाई योजना सहित मलई बराज योजना द्वितीय पुनरीक्षित का निर्माण कार्य के लिए कुल 20495.64 लाख रूपये (दो सौ चार करोड़ पंचानबे लाख चौसठ हजार रूपये मात्र) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई. सोन नहर प्रणाली अन्तर्गत केसठ-03 वितरणी एवं भोजपुर वितरणी, अंतिम छोर पर अवस्थित रहने के कारण सिंचाई के समय जलस्राव का अभाव होता है. बक्सर जिले के चौंगाई, ब्रह्मपुर, केसठ, नावानगर क्षेत्र के सिंचाई क्षेत्र में किसानों को कठिनाई होती है.सरकार द्वारा इस निर्णय से केसठ-3 वितरणी एवं भोजपुरी वितरणी के अंतिम बिंदु तक सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा. जिससे चौंगाई, ब्रह्मपुर, डुमरॉव, केसठ, नावानगर प्रखण्ड क्षेत्र के लगभग 5630 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा पुर्नस्थापित की जा सकेगी एवं किसानों को लाभ पहुँचेगा.
खेल के लिए बनेगा बड़ा स्टेडियम
बक्सर जिला के आई0टी0आई मैदान में स्टेडियम निर्माण के लिए कुल 4338.14 लाख (तैतालीस करोड़ अड़तीस लाख चौदह हजार रूपये) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है.सरकार के इस निर्णय से स्टेडियम निर्माण से स्थानीय युवाओं को खेल के विभिन्न आयामों में बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा. साथ ही सेना भर्ती, पुलिस भर्ती, गृहरक्षक, रेलवे आदि भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को प्रैक्टिस करने हेतु एक उपयुक्त स्थान प्राप्त होगा.
डुमरांव में भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां संगीत महाविद्यालय की स्थापना के लिए कुल 1452.15 लाख (चौदह करोड बावन लाख पन्द्रह हजार) रूपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है. बिहार राज्य में संगीत के क्षेत्र में यह प्रथम कॉलेज की स्थापना होगी, जिससे बिहार एवं अन्य राज्यों के युवाओं को सुनहरा अवसर मिलेगा.
NH 922 से प्रखंड कार्यालय ब्रह्मपुर भाया बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर तक पथ के चौडीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए कुल 1974.24 लाख (उन्नीस करोड़ चौहतर लाख सताईस हजार) मात्र रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई.वर्त्तमान में NH 922 से ब्रह्मेश्वर अवस्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर तक जाने वाली यह एक मात्र पथ है, जो बहुत संर्कीण है. इस कारण प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है.सड़क के चौड़ीकरण कार्य से आमजनों के आवागमन में सुगमता होगी.ब्रह्मपुर मंदिर में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, जिससे बाजार, स्थानीय क्षेत्र का विकास एवं पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी.
बक्सर नगर परिषद अन्तर्गत 620 क्षमता का अटल कला भवन निर्माण के लिए कुल 1973.26000 लाख रुपए (उन्नीस करोड तिहतर लाख छब्बीस हजार) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई.वर्त्तमान में बक्सर शहर में अवस्थित टाउन हॉल लगभग 22 वर्ष पुराना है एवं जीर्ण शीर्ण अवस्था में है.अटल कला भवन निर्माण से विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा होगी एवं बक्सर की पहचान के रूप में स्थापित होगा.
पथ प्रमंडल बक्सर अंतर्गत भोजपुर-सिमरी पथ के कि0मी0 0.00 से कि0मी0 9.30 तक चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए कुल 5197.50 लाख रूपये (इक्यावन करोड़ सनतानबे लाख पचास हजार रूपये मात्र) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई. पथ के दोनों तरफ घनी आबादी वाले क्षेत्र है. इस मार्ग में वाहनों के अत्यधिक परिचालन से प्रायः जाम की समस्या उत्पन्न होती है. सरकार के इस निर्णय से पथ के निर्माण से आमजनों को सुगम यातायात की सुविधा प्राप्त होगी.प्रखण्ड मुख्यालय सिमरी को सम्पर्कता प्रदान होगी.साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के विकास में सहायक साबित होगा.
पथ प्रमंडल बक्सर अंतर्गत बड़ी मस्जिद से सेन्ट्रल जेल तक के पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए कुल 3680.36 लाख रूपये (छतीस करोड़ अस्सी लाख छतीस हजार रूपये मात्र) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. वर्त्तमान में इस पथ के संर्कीण होने के कारण शहर में प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है.सरकार के इस निर्णय से नगर परिषद, बक्सर क्षेत्र अंतर्गत जाम की समस्या का निदान होगा. बक्सर में रामरेखा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा में सुगमता एवं सुविधा मिलेगी.
पथ प्रमंडल बक्सर अंतर्गत 2 लेन धनसोई बाईपास पथ कि0मी 0.00 से 4.50 के निर्माण के लिए कुल 9824.90 लाख रूपये (अनठानबे करोड़ चौबीस लाख नब्बे हजार रूपये मात्र) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई.वर्तमान में धनसोई बाजार के काफी व्यस्त होने एवं धनसोई बाजार पथ के संर्कीण होने के कारण प्रायः जाम की समस्या उत्पन्न होती है.पथ के निर्माण से बक्सर से रोहतास जाने में आमजनों को सुगम यातायात की सुविधा प्राप्त होगी. साथ ही धनसोई बाजार को जाम की समस्या से निजात मिलेगा.
बक्सर जिला अंतर्गत प्रखण्ड बक्सर सदर, सिमरी, में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन तथा प्रखंड चौसा, चौगाई एवं केसठ में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय सह आवासीय परिसर का निर्माण के लिए 1254.671 लाख रुपए (125 करोड़ 46 लाख 71 हजार रुपए) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई.वर्तमान में इन प्रखंडों में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय र्जीण-शीर्ण अवस्था में है. सरकार के इस निर्णय से प्रखंड स्तर पर एक ही परिसर में सभी विभागों के कार्यालय को संचालित किया जा सकेगा.
NH 922 से उत्तर प्रदेश के बलिया जिला NH 19 को जोड़ने वाले गंगा नदी पर निर्मित जनेश्वर मिश्रा पुल (बयासी पुल) के पहुँच पथ का निर्माण कार्य के लिए कुल 38676.95 लाख रूपये (तीन सौ छियासी करोड़ छिहतर लाख पंचानबे हजार रूपये मात्र) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई.वर्तमान में बक्सर जिला के ब्रह्मपुर, नावानगर, सिमरी, केसठ, चौगाई आदि प्रखंड के आमजनों को बक्सर होते हुए बलिया उतरप्रदेश जाना पड़ता है. सरकार के इस निर्णय से ब्रह्मपुर, नावानगर, सिमरी, केसठ, चौगाई आदि प्रखंड से उतर प्रदेश जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग प्राप्त होगा. स्थानीय व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा. बक्सर एवं बलिया के बीच आर्थिक एवं सामाजिक गतिविधियां तेज होगी.इस मौके पर उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल,अपर समाहर्ता ,अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्र, सदर विशेष कार्य पदाधिकारी,जिला जन संपर्क पदाधिकारी, संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

