झाड़-फूंक करने वाला तांत्रिक महिला के साथ किया छेड़खानी,पुलिस ने किया गिरफ्तार





नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा गांव से एक ढोंगी तांत्रिक पुजारी गोपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तियरा गांव निवासी गोपाल सिंह विगत कुछ दिनों से तंत्र-मंत्र के जरिए बुरे साये को भगाने, रोग ठीक करने के नाम पर मासूम लोगों से पैसे ऐंठ रहा था.जिसकी बातों में विश्वास कर उत्तर प्रदेश के एक परिवार ने इसे बुलाकर झाड़ फूंक कराया था.
जिसके साथ इसने अच्छा संबंध बना लिया. इसी दौरान विगत 19 जून को यह ढोंगी पुजारी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना अंतर्गत रेवतीपुर गांव निवासी हवलदार राम के घर पहुंच कर देर रात को खाना खाया.उसी दिन इसके घर में आयी नयी दुल्हन को देखकर इसने कहा कि इसके ऊपर प्रेत की साया है.घर के लोगों ने इस तरह की कोई बात इससे साझा नहीं की थी.
जिसकी बात लोग सुनकर इसको अनसुना कर दिया. खाना खाने के बाद सभी परिवार के लोग सो गए. देर रात सुनसान होने पर यह ढोंगी पुजारी अचानक उस विवाहित महिला के घर में पहुंचकर महिला के आंख में जबरन कोई दवा डालकर अनावश्यक स्पर्श करने लगा.उसी समय इसके गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया.महिला ने खतरे का अभास जताते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया.
इसके बाद परिवार के सदस्यों ने भीतर पहुंचकर उसे बचाने के साथ ही ढोंगी को पकड़ लिया.तब तक यह चकमा देकर वहां से भाग निकला. इधर महिला के आंख में दवा डाल देने से उसकी आंख में रिएक्शन होने लगा. उसके आंख की रोशनी कम होने लगी. जिसे इलाज के लिए लोग दिलदारनगर के आंख अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां इलाज होने के बाद परिवार के सभी सदस्य पुनः उसे खोजबीन करने लगे. जिसे खोजते हुए 26 जून की सुबह गुरुवार को तियरा पहुंच गए. ढोंगी इनलोगों को देखकर भागने लगा.इसी क्रम में वह किसी दूसरे व्यक्ति के घर जाकर छिप गया. जिसे देख लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया.ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई करते हुए इसे बंधक बना लिया.
तब तक इसकी सूचना डायल 112 टीम को दी गयी. मौके पर पहुंची टीम ने इसे थाना लायी. जहां गहन पूछताछ के बाद इसने स्वीकार किया कि उसने आंख में कोई दवा डाली थी.थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि यह एक ढोंगी पुजारी है. जो इस तरह का कई काम किया है.महिला के परिजन के तरफ से मिली शिकायत के बाद कानूनी प्रक्रिया के बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए रेवतीपुर थाना भेजा जा रहा है.