कांग्रेस कार्यालय पर शान के साथ फहराया गया झंडा, शहीदों को दी गयी सलामी


नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय के नेतृत्व में 77वाँ गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया.ऐतिहासिक परंपरा का निर्वहन करते हुए प्रातः 8:15 बजे स्वतंत्रता के बाद कांग्रेस पार्टी के बक्सर जिला अध्यक्ष रहे स्वर्गीय श्री शिवचंद मंदिर के नाम से विख्यात स्थल पर ध्वजारोहण किया गया. यह वही ऐतिहासिक स्थल है जहाँ वर्षों तक कांग्रेस पार्टी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया जाता रहा है.डॉ. मनोज पांडेय ने अपने वरिष्ठ नेताओं के पदचिन्हों पर चलते हुए यहाँ ध्वजारोहण कर उन्हें नमन किया. जनसमूह को संबोधित कर कहा की 26 जनवरी केवल एक तिथि नहीं है, बल्कि यह हमारे संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के मूल्यों को आत्मसात करने का दिवस है.कांग्रेस पार्टी ने देश को संविधान दिया, लोकतंत्र को मजबूत किया और आज भी आम जनता के अधिकारों की लड़ाई पूरी मजबूती के साथ लड़ रही है.
आज हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम संविधान की रक्षा करेंगे और समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाने के लिए संगठित रहेंगे.”उन्होंने आगे कहा आज के दिन हम अपने पूर्वजों और पुरखों द्वारा दी गई कुर्बानियों को सलाम करते हैं और यह शपथ लेते हैं कि उनकी कुर्बानी पर कभी आंच नहीं आने देंगे. इसके लिए यदि हमें अपनी जान की भी आहुति देनी पड़े, तो हम पीछे नहीं हटेंगे.आज की राजनीति में कुछ ऐसी शक्तियाँ सक्रिय हैं जो सत्ता और कुर्सी के लिए देश के साथ गद्दारी करने पर आमादा हैं.
कांग्रेस पार्टी ऐसी हर ताकत को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है.इसके उपरांत प्रातः 9:30 बजे बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर कांग्रेस परिवार के समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर के गणमान्य नागरिक, व्यवसायी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा कार्यालय परिसर एवं आसपास के बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे. डॉ. मनोज पांडेय ने कहा आज देश गंभीर आर्थिक, सामाजिक और संवैधानिक चुनौतियों से गुजर रहा है. बेरोज़गारी, महँगाई और सामाजिक विभाजन ने आम जनता को गहराई से प्रभावित किया है.कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों पर सड़क से सदन तक निरंतर संघर्ष कर रही है.
हम बक्सर जिले में संगठन को और अधिक सशक्त करेंगे, युवाओं, किसानों, मजदूरों और महिलाओं की सशक्त आवाज़ बनेंगे तथा आने वाले समय में जनता के विश्वास पर पूरी तरह खरे उतरेंगे. गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर हम यह संकल्प लेते हैं कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा.
इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ. प्रमोद ओझा, डॉ. सत्येंद्र ओझा,बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन सचिव कामेश्वर पांडेय ,किसान प्रकोष्ठ, बक्सर जिला अध्यक्ष संजय पांडेय ,संजय कुमार दूबे , त्रिजोगी नारायण मिश्रा, त्रिलोकी नाथ मिश्रा,
बुच्चा उपाध्याय, बबन तुरहा, शिवशंकर सेठ, राम प्रसन्न यादव,रामप्रसाद द्विवेदी, अजय यादव, राकेश यादव,कांग्रेस सोशल मीडिया, बक्सर के जिला अध्यक्ष अभय मिश्रा,रविंद्र राय सहित कांग्रेस पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान तथा भारत के संविधान की रक्षा एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के संकल्प के साथ किया गया.







